हत्या की मुख्य वजह
1. बैंक मैनेजर संदीप की पत्नी और बेटे की हत्या की मुख्य वजह परिवार से रंजिश रही है। यह बात बैंक मैनेजर के ससुर श्रीप्रकाश ने पुलिस को बताई थी। हरीश यह समझता था कि बैंक मैनेजर संदीप ने अपने छोटे भाई की शादी में मुझे बेइज्जत किया था।
2. बहनोई हरीश को पता चला था कि शिखा के पिता ने एक करोड़ का मेरठ में मकान बेचा है। इस मकान का कुछ पैसा संदीप के घर में रखा है। जहां से उसने हत्या की प्लानिंग की। लूट इसलिए की जिससे पुलिस समझे की लूट के बाद हत्या की है।
3.हरीश ने जब 15 साल पहले डोली से लव मैरिज की तो उसका विरोध डोली के भाई संदीप ने सबसे ज्यादा किया था। जहां तक देख लेने की भी धमकी दी गई। बाद में आना जाना शुरू हो गया था।
एसपी देहात का बयान
एसपी देहात केशव कुमार ने बताया कि मुख्य आरोपी हरीश के खिलाफ कोर्ट में सोमवार को चार्जशीट दाखिल की जाएगी। पूरे साक्ष्य पुलिस ने विवेचना में एकत्र किए हैं। दूसरे हत्यारोपी रवि ने सुसाइड कर लिया, जिससे पुलिस ने सुसाइड नोट को भी मुख्य साक्ष्य माना है।
आरोपी के खिलाफ जुटाए गये साक्ष्य
- कातिल की सीसी टीवी फुटेज। जिसमें हरीश अपने रिश्तेदार रवि के साथ घटना स्थल से हापुड़ जिले तक अलग अलग कैमरों में कैद हुआ।
- मोबाइल की लोकेशन, जिसमें हत्यारोपियों का मोबाइल घर पर लंबे समय तक बंद रहा।
- दूसरे हत्यारोपी रवि जाटव का सुसाइड नोट। रवि ने अपने सुसाइड नोट में लिखा कि मैं फंस गया हूं, मैं अपने को कभी माफ नहीं कर पाउंगा। मैने लालच में गर्भवती शिखा और मासूम को मार दिया। मैं आत्मग्लानि में सुसाइड कर रहा हूं। भगवान मुझे माफ करना।
- रोडवेज बस के परिचालक बयान, जिस बस से दोनों हत्यारोपी हस्तिनापुर में आये थे।
- हरीश और उसकी पत्नी का बयान। जिसमें हरीश की पत्नी ने कहा था कि मेरे पति दिल्ली गये हैं। और मोबाइल घर पर भूल गये।
- गला दबाने में चुनरी, बरामद स्कूटी और फोरेंसिक साक्ष्य शामिल किए गये हैं।