फेसबुक और इंस्टाग्राम की कंपनी मेटा पर रूस ने लगाया आतंकी संगठन का ठप्पा

फेसबुक और इंस्टाग्राम की कंपनी मेटा पर रूस ने लगाया आतंकी संगठन का ठप्पा

नई दिल्ली, रूस ने मार्क जुकरबर्ग Mark Zuckerberg की कंपनी मेटा Meta को आतंकवादी और अतिवादी संगठन की लिस्ट में डाल दिया है. बता दें कि मेटा इंस्टाग्राम Instagram और फेसबुक Facebook की पेरेंट कंपनी है. मॉस्को की एक अदालत ने मंगलवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर चरमपंथी गतिविधि का आरोप लगाते हुए दावा किया है कि यह यूक्रेन में सोशल मीडिया यूजर्स को रूसियों के खिलाफ हिंसा को बढ़ावा देने वाली सामग्री पोस्ट करने की अनुमति दे रहा है. रूस ने पिछले साल मार्च में ही फेसबुक और इंस्टाग्राम पर प्रतिबंध लगा दिया था.


गौरतलब है कि रूस ने फरवरी में यूक्रेन पर हमला किया था. रूसी अधिकारियों का आरोप था कि ये सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स रूस के खिलाफ दुष्प्रचार कर रहे हैं. रूस में खासकर इंस्टाग्राम बहुत लोकप्रिय है. यह विज्ञापन और सेल्स के लिए अहम प्लेटफॉर्म था. मेटा के वकील ने उस समय आरोपों को खारिज कर दिया था और अदालत से कहा था कि उनका संगठन कभी भी चरमपंथी गतिविधियों में शामिल नहीं हुआ.यूक्रेन पर हमले के बाद रूस ने उठाया कदम

रूस ने यह कदम यूक्रेन के ऊर्जा केंद्रों पर नए सिरे से हमले शुरू करने के एक दिन बाद उठाया है. रूस ने क्रीमिया पुल उड़ाए जाने के बाद यूक्रेन पर बड़े पैमाने पर राष्ट्रव्यापी बमबारी की है. बता दें कि 24 फरवरी को यूक्रेन पर हमले के बाद रूस ने सोशल मीडिया पर कड़ा पहरा लगा दिया था. इसके बाद यूरोप में टेक कंपनियों ने रूसी मीडिया को बंद कर दिया था.


रूस और युक्रेन के बीच नहीं दिख रहे शांति के संकेत

बता दें कि रूसी और यूक्रेनी सेनाओं के बीच लड़ाई नौवें महीने में प्रवेश कर गई है और फिलहाल शांति के कोई संकेत नहीं हैं. सोमवार को ही रूस की ओर से कई दिनों के बाद यूक्रेन की राजधानी कीव में ताबड़तोड़ मिसाइलें गिराई. रूस की ओर से हमले के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा कि रूस हमें मिटाने की साजिश रच रहा है.


 chd1sy
x01mp3rx0z@mailto.plus, 11 December 2022

 js4g9q
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *