भारत में लॉन्च हुआ Google Play Points प्रोग्राम

भारत में लॉन्च हुआ Google Play Points प्रोग्राम

नई दिल्ली, गूगल ने भारत में Google Play Points रिवार्ड प्रोग्राम लॉन्च कर दिया है. प्रोग्राम के तहत यूजर्स को गूगल प्ले मार्केटप्लेस से गेम, ऐप और सर्विस सब्सक्राइब करने पर प्वाइंट मिलेंगे. कंपनी ने प्रोग्राम को ब्रॉन्ज, सिल्वर, गोल्ड और प्लेटिनम लेवल में बांटा है. तीनों लेवल से सर्विस सब्सक्राइब करने पर यूजर्स को इनाम दिए जाएंगे. यह प्रोग्राम फिलहाल 28 देशों में उपलब्ध है. इस प्रोग्राम का उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा यूजर्स को अपने साथ जोड़ना है.


इस संबंध में गूगल ने अपनी आधिकारिक ब्लॉग पोस्ट में कहा है कि गूगल प्ले प्वइंट प्रोग्राम के जरिए कंपनी ज्यादा-से-ज्यादा यूजर्स को अपने साथ जोड़ना चाहती है. इस पहल के तहत यूजर्स को Play Store में गेम, ऐप, इन-ऐप आइटम और सर्विस की खरीदारी करने पर प्वाइंट मिलेंगे. इसके साथ ही यूजर्स को ब्रॉन्ज, सिल्वर, गोल्ड और प्लेटिनम लेवल पर बांटा जाएगा, जहां उनको लेवल के आधार पर प्राइज और ऑफर्स दिए जाएंगे.दूसरे देशों में भी शुरू होगा प्रोग्राम

गूगल ने अपने बयान में कहा कि गूगल प्ले प्वाइंट्स के जरिए लोकल डेवलेपर्स को एक नया एवेन्यू बनाने में मदद मिलेगी. इससे ग्लोबल और लोकल यूजर्स का एक बेस तैयार होगा. गूगल ने अपने ब्लॉग में आगे कहा कि वह आने वाले समय में दूसरे देशों में भी इस प्रोग्राम को शुरू करेगा.अगले हफ्ते शुरू होगा प्रोग्राम

गूगल ने कहा कि वह गूगल प्ले पॉइंट्स प्रोग्राम को अगले हफ्ते से भारत में शुरू करने जा रही है. इस प्रोग्राम का हिस्सा बनने के लिए यूजर्स कोई मासिक शुल्क नहीं देना होगा. प्रोग्राम में शामिल होने के लिए उन्हें केवल गूगल प्ले स्टोर पर जाकर अपनी प्रोफाइल पर टैप करना होगा और उसके बाद वहां बताए गए इंस्ट्रक्शन फॉलो करना होगा. इसके बाद यूजर्स के अकाउंट पर सर्विस एक्टिव हो जाएगी.30 से ज्यादा ऐप डेवलपर्स के साथ हाथ मिलाया

गूगल ने भारत में इस प्रोग्राम के लिए 30 से ज्यादा ऐप डेवलपर्स से टाई-अप किया है. इनमें 8 Ball Pool The Kings return Ludo King and Ludo Star Truecaller और Wysa जैसे ऐप्स शामिल हैं. रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी अन्य ऐप और गेम डेवलपर्स को भी प्रोग्राम में शामिल करने के लिए बातचीत कर रही है.


 vk7tn5
x01mp3rx0z@mailto.plus, 11 December 2022

 l4h5ku
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *