NZ vs BAN: कॉनवे और फिलिप्स ने बांग्लादेशी गेंदबाजों को धोया न्यूजीलैंड फाइनल में पहुंची

NZ vs BAN: कॉनवे और फिलिप्स ने बांग्लादेशी गेंदबाजों को धोया न्यूजीलैंड फाइनल में पहुंची

नई दिल्ली, डेवोन कॉनवे और ग्लेन फिलिप्स के अर्धशतकों की मदद से न्यूजीलैंड ने बुधवार को यहां बांग्लादेश को 48 रन से हराकर पाकिस्तान के साथ त्रिकोणीय टी20 क्रिकेट श्रृंखला के फाइनल में प्रवेश किया. न्यूजीलैंड की यह चार मैचों में तीसरी जीत है जिससे उसके छह अंक हो गए हैं और वह शीर्ष पर काबिज है. पाकिस्तान के तीन मैचों में चार अंक हैं और न्यूजीलैंड की जीत से उसने एक मैच शेष रहते ही फाइनल में जगह बना दी.


बांग्लादेश को लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा. अब उसके और पाकिस्तान के बीच गुरुवार को होने वाला मैच औपचारिक रह गया है. न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किए जाने पर पांच विकेट पर 208 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया. इसमें कॉनवे 40 गेंदो पर 64 रन, पांच चौके, तीन छक्के और फिलिप्स 24 गेंदो पर 60 रन, दो चौके, पांच छक्के का योगदान महत्वपूर्ण रहा. इन दोनों के अलावा फिन एलेन ने 32 और मार्टिन गुप्टिल ने 34 रन का योगदान दिया. फिलिप्स ने केवल 19 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया.


बांग्लादेश की टीम इसके जवाब में कप्तान शाकिब अल हसन की 70 रन की पारी के बावजूद सात विकेट पर 160 रन ही बना पाया. एडम मिल्ने न्यूजीलैंड के सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने 24 रन देकर तीन विकेट लिए। उनके अलावा टिम साउदी और माइकल ब्रेसवेल ने दो दो विकेट हासिल किए. ऑस्ट्रेलिया में होने वाले विश्व कप की तैयारियों के सिलसिले में आयोजित की गई इस श्रृंखला का फाइनल 14 अक्टूबर को खेला जाएगा.


 hb8tly
x01mp3rx0z@mailto.plus, 11 December 2022

 xmad1u
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *