नई दिल्ली, क्रिकेट मैचों की जब भी बात आती है तो ये नामुमकिन है कि भारत पाकिस्तान के मैचों का जिक्र न किया जाए. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट Salman Butt ने बताया है कि पहले भारतीय गेंदबाजों के पास गति नहीं होती थी. जिसके कारण सईद अनवर Saeed Anwar और आमिर सोहेल Aamir Sohail जैसे बल्लेबाज बिना हेलमेट के ही भारतीय गेंदबाजों से भिड़ने चले जाते थे. उन्होंने शाहिद अफरीदी के एशियाई परिस्थितियों में सलामी बल्लेबाज के रूप में इस्तेमाल न किए जाने पर भी अपनी बात रखी है.
सलमान बट ने क्रिक ब्रिज पर कहा, पहले इंडिया की जो बॉलिंग थी उसमें सईद अनवर और आमिर सोहेल, जब ओपनिंग करने जाते थे तो वो हेलमेट नहीं पहनते थे. वो टोपियां पहन के ही उनको मार रहे होते थे. क्योंकि उस समय भारतीय गेंदबाजों के पास पेस नहीं थी. यही कारण था कि उन्होंने भारतीय गेंदबाजों के लिए हेलमेट नहीं पहना और सिर्फ टोपियां पहनकर आक्रामक शॉट खेला.शाहिद अफरीदी पर बात करते हुए बट ने कहा, वह भारत के खिलाफ मेरे साथ पारी का आगाज करते थे. वो खुद चुनते थे कि उन्हें कहां बल्लेबाजी करनी है. वह अक्सर आसान परिस्थितियों में पारी का आगाज करते थे.