देवरिया में रसोइयों ने किया प्रदर्शन

देवरिया में रसोइयों ने किया प्रदर्शन

देवरिया में उत्तर प्रदेश मिड डे मील वर्कर्स यूनियन के बैनर तले जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रर्दशन कर रसोईयों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में रसोईयों ने हटाए जाने पर रोक लगाने तथा हटाई गई रसोईयों को पुनः सेवा में रखने की मांग की।


ज्ञापन देने आई महिला रसोईयों ने बताया कि 31 अगस्त को विशेष सचिव ने उत्तर प्रदेश शासन ने अपने एक शासनादेश में रसोईयों के नवीनीकरण और चयन के लिए कहा। आदेश इस संदर्भ में था कि जिन स्थानों पर रसोइया नहीं हैं वहां चयन किया जाय। जिन स्थानों पर छात्र संख्या अधिक हो वहां रसोईयों की संख्या बढ़ाई जाए। लेकिन इसकी आड़ में रसोईयों को निकालकर नई रसोईयों की तैनाती की जा रही है।


रसोईयों का बातचीत में दर्द फूट पड़ा

15 वर्षों की सेवा के बाद निकाल दिया गया। प्रदर्शन कर ज्ञापन देने आई रसोईयों का बातचीत में दर्द फूट पड़ा। उन्होंने बताया कि 15 वर्षों से मामूली पगार पर काम कर रहे थी। बिना किसी वजह के हटा दिया गया। प्रदर्शन कर रही रसोईयों से उप जिलाधिकारी ने ज्ञापन लिया और उचित कार्रवाई का भरोसा दिया।


ये रही मौजूद

प्रदर्शन के दौरान सोनामुखी, इंदू देवी, रामावती, दुर्गावती, साधना पांडेय और शंभूनाथ तिवारी आदि मौजूद रहे।


 mynlkh
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *