गाजियाबाद में आठ अक्टूबर को कारोबारी के घर दिनदहाड़े डकैती डालने वाले चार बदमाश बुधवार सवेरे छह बजे मुठभेड़ में पकड़े गए। चारों के पैर में गोलियां लगी हैं। उनके दो साथी भाग गए हैं, जिनकी तलाश में कास्टिंग जारी है। हालांकि लूट का माल अभी बरामद नहीं हुआ है। पुलिस बदमाशों को लेकर इस माल को बरामद करने में लगी है।
सिहानी गेट इलाके में हुई पहली मुठभेड़
SP सिटी निपुण अग्रवाल ने बताया, सिहानी गेट थाने की पुलिस ने बुधवार सुबह करीब छह बजे तीन बाइकों पर सवार छह युवकों को रुकने का इशारा किया। बाइक सवारों ने पुलिस को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई। इसमें एक बाइक पर सवार दो व्यक्ति घायल हो गए। इनकी पहचान राजकुमार उर्फ राजू निवासी गांव डेरी मच्छ, थाना बादलपुर ग्रेटर नोएडा और अमित भड़ाना उर्फ सोनू निवासी काजीपुर, थाना खरखौदा मेरठ के रूप में हुई।
दूसरी मुठभेड़ कविनगर में, दो बदमाश भागे
दो बाइकों पर सवार चार बदमाश यहां से भाग गए। वायरलैस पर मैसेज फ्लैश करके जनपदभर की पुलिस को काम्बिंग का निर्देश दिया गया। जिसके फलस्वरूप दो बदमाश कविनगर थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में पकड़े गए। इनके भी पैर में गोलियां लगी हैं। इनकी पहचान फिरोज निवासी रुड़की और सौगंध निवासी बिल्सी बदायूं के रूप में हुई है। तीसरी बाइक पर भागे दो अन्य बदमाशों की तलाश जारी है। इन बदमाशों से चार तमंचे, 10 खोखे और 4 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।
कारोबारी के घर से की थी 24 लाख की लूट
गाजियाबाद के नेहरूनगर थर्ड स्थित E-144 में कारोबारी रमन सरीन परिवार सहित रहते हैं। इनकी बुलंदशहर रोड औद्योगिक क्षेत्र में फैक्ट्री है। रमन आठ अक्तूबर कीज सुबह बेटे नमन सरीन संग फैक्ट्री पर चले गए थे। घर पर रमन की पत्नी गीता और बेटी विधि मौजूद थीं। दोपहर में चार बदमाशों ने यह कहकर गेट खुलवाया कि रमन सरीन ने ऑफिस से कुछ डॉक्यूमेंट्स भिजवाए हैं। गीता के गेट खोलते ही बदमाश जबरन अंदर घुस गए। मां-बेटी को बंधक बनाकर गन पॉइंट पर लेकर करीब 7 लाख रुपए कैश और 17 लाख रुपए के जेवरात लूटकर भाग निकले थे। बुधवार सवेरे पकड़े गए बदमाशों ने इस वारदात को करना कुबूल किया है।