WhatsApp पर लगातार बढ़ रहा है Spam का खतरा ऐसे करें फर्जी मैसेज की पहचान

WhatsApp पर लगातार बढ़ रहा है Spam का खतरा ऐसे करें फर्जी मैसेज की पहचान

वॉट्सऐप पर स्पैम की संख्या लगातार बढ़ता जा रहा है. स्पैमर्स ने इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप को एक नया टूल बना लिया है, जिससे लगातार फ्रॉड किया जा रहा है. कुछ यूज़र्स का मानना है कि पहले ईमेल के ज़रिए फ्रॉड होता था, फिर SMS के ज़रिए होने लगा और अब इसकी जगह धीरे-धीरे वॉट्सऐप ले रहा है. वॉट्सऐप पर प्रमोशनल मैसेज के नाम पर भी खूब फ्रॉड हो रहे हैं. जालसाज फर्जी जॉब ऑफर, डिस्काउंट कूपन भेजकर कर यूज़र्स को अपने झांसे में ले लेते हैं, और यूज़र्स की छोटी सी गलती की वजह से उन्हें बड़ी मुश्किल का सामना करना पड़ जाता है.


स्पैम और अनचाहे मैसेज से निजात पाने के लिए वॉट्सऐप ने अपने FAQ पेज पर इससे बचाव करने की जानकारी दी है. स्पैम को लेकर WhatsApp का कहना है  हमारा टारगेट है कि ऐप पर भेजे जाने वाले अनचाहे मैसेजेस को कम किया जा सके 

ऐप ने बताता है कि जिन WhatsApp यूज़र्स के पास आपका फोन नंबर है वे आपसे WhatsApp पर कॉन्टैक्ट कर सकते हैं, भले ही वे आपके फोन की एड्रेस बुक में सेव न हों. ये उसी तरह काम करता है जैसे कि वे आपके नंबर पर SMS भेज सकते हैं या कॉल कर सकते हैं.


स्पैम का कैसे लगाएं पता?

1-वॉट्सऐप इस तरह के मैसेजेस की पहचान करने और समस्या हल करने के लिए कई तरीके बताता है.


2-कुछ बातों से ये भी पता चल सकता है कि आपको संदिग्ध मैसेज मिला है या आपको मैसेज भेजने वाला कॉन्टैक्ट ऐसा व्यक्ति होने का दिखावा कर रहा है जो वह असल में नहीं है.


3-चेक करें कि क्या मैसेज में नीचे बताई गई बातें शामिल हैं, क्योंकि इनसे पता चल सकता है कि मैसेज भेजने वाला कॉन्टैक्ट भरोसे के लायक है या नहीं:


4-गलत स्पेलिंग या व्याकरण संबंधी गलतियां हैं तो समझ जाएं कि ये फेक है.


5-आपसे किसी लिंक पर टैप करने या लिंक के ज़रिए नया फीचर एक्टिवेट करने के लिए कहा जाए तो ये फर्जी हो सकता है.


6-आपकी अपनी निजी जानकारी जैसे क्रेडिट कार्ड और बैंक अकाउंट नंबर, जन्म की तारीख, पासवर्ड शेयर करने के लिए कहा गया हो तो ये फेक हो सकता है.


7-आपको कोई मैसेज फॉरवर्ड करने के लिए कहा गया हो तो भी वह फर्जी हो सकता है.


8-WhatsApp का इस्तेमाल करने के लिए पैसे देने के बारे में कहा गया हो तो समझ जाएं कि ये फेक है.


9-वॉट्सऐप का कहना है कि WhatsApp मुफ्त में इस्तेमाल किया जाने वाला ऐप है और इसके लिए आपको पैसे खर्च करने की ज़रूरत नहीं है.


 ukis2n
x01mp3rx0z@mailto.plus, 11 December 2022

 woyy7n
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *