Womens Asia cup: डिफेंडिंग चैम्पियन बांग्लादेश बिना मैच खेले बाहर, भारत-पाक के साथ थाईलैंड पहली बार सेमीफाइनल में

Womens Asia cup: डिफेंडिंग चैम्पियन बांग्लादेश बिना मैच खेले बाहर, भारत-पाक के साथ थाईलैंड पहली बार सेमीफाइनल में

नई दिल्ली, महिला एशिया कप से डिफेंडिंग चैम्पियन बांग्लादेश बाहर हो गया. मंगलवार को बांग्लादेश को यूएई के बीच मैच होना था. लेकिन, सिलहट में होने वाला यह मुकाबला बारिश में धुल गया. इसी वजह से मेजबान बांग्लादेश टूर्नामेंट से बाहर हो गया. बांग्लादेश को सेमीफाइनल में जगह पक्की करने के लिए अपने आखिरी मैच से दो अंक हासिल करने थे. यानी जीत दर्ज करनी थी. लेकिन, बारिश के कारण मैच रद्द हो गया और उसे एक अंक से ही संतोष करना पड़ा.


यूएई के खिलाफ मैच रद्द होने के कारण बांग्लादेश के 6 मैच में पांच अंक ही थे. बांग्लादेश ने ग्रुप स्टेज में दो मैच ही जीते थे जबकि थाईलैंड की टीम ने यूएई, मलेशिया और पाकिस्तान को शिकस्त दी थी. उसके 5 मैच में कुल 6 अंक थे और ग्रुप स्टेज में यह टीम चौथे स्थान पर रही. भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका की टीमें पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं.टूर्नामेंट का आखिरी ग्रुप मैच पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच आज ही सिलहट में खेला जाना है. लेकिन, बारिश के कारण इस मैच के होने पर भी संशय है. हालांकि, यह दोनों टीमें पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है. ऐसे में इस मुकाबले की अहमियत सिर्फ इस लिहाज से है कि सेमीफाइनल में कौन सी टीम किससे भिड़ेगी. अगर यह मुकाबला भी रद्द होता है तो पाकिस्तान और श्रीलंका को एक एक अंक मिलेंगे. उस सूरत में पाकिस्तान और श्रीलंका दोनों के 6-6 मैच में 9 अंक हो जाएंगे. हालांकि, पाकिस्तान का नेट रन रेट 2.101 श्रीलंका 1.205 से बेहतर है. ऐसे में पाकिस्तान की टीम दूसरे स्थान पर ही रहेगी. भारत अभी पॉइंट्स टेबल में 10 अंकों के साथ टॉप पर है.वहीं, अगर पाकिस्तान, आखिरी ग्रुप मैच में श्रीलंका को हरा देता है, तो उसके भी 6 मैच में भारत के बराबर 10 अंक हो जाएंगे. फिर पहले स्थान की टीम का फैसला, नेट रन रेट के आधार पर होगा. भारत इस मामले में पाकिस्तान से बेहतर है. भारत का नेट रन रेट +3.141 जबकि पाकिस्तान का 2.101 है.


 sf3o36
x01mp3rx0z@mailto.plus, 11 December 2022

 2v6ces
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *