सीतापुर में जिला प्रशासन के अफसरों की संवेदनहीनता का वीडियो सामने आया है। इसमें नजर आ रहा है कि जिले के DM और SP का काफिला जहांगीराबाद चौराहे से निकल रहा है। इसी दौरान सामने से एक ई-रिक्शा आता है, लेकिन काफिले को देखकर बचने की कोशिश में पलट जाता है।
इससे ई-रिक्शा में बैठी कई सवारियां नीचे दब जाती हैं। यह सब कुछ अपनी गाड़ी में बैठे DM और SP भी देखते हैं। बावजूद इसके किसी अधिकारी ने रुकने की जरूरत नहीं समझी और काफिला फर्राटे भरते हुए वहां से निकल गया।
DM-SP बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा निकले थे
लगातार हो रही बारिश से जहांगीराबाद इलाके के सड़कों पर पानी भर गया है। सड़कों में गड्ढे होने की वजह से जलभराव भी हो गया है। सोमवार को DM अनुज सिंह और SP घुले सुशील चंद्रभान अपने काफिले के साथ बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करने निकले थे। DM-SP दौरा कर लौट रहे थे।
सड़क से गुजर रहे अफसरों के काफिले को जगह देने के लिए चालक ने ई-रिक्शा बाईं तरफ मोड़ दिया, लेकिन गड्ढे के कारण ई-रिक्शा पलट गया।DM बोले- हमारे निकलने के बाद हुआ हादसा
वीडियो सामने आने के बाद DM ने सफाई देते हुए कहा कि उनकी गाड़ी निकलने के बाद यह हादसा हुआ है। अगर, उन्हें जानकारी मिलती तो वह जरूर रुकते।
वीडियो में दिख रहा है कि जब ई-रिक्शा पलटा तो वहां से काफिले की गाड़ियां गुजर रही थीं, लेकिन किसी भी अफसर ने गाड़ी को रोककर मदद की कोशिश नहीं की। वहीं, आस-पास मौजूद लोगों ने तुरंत ई-रिक्शे के नीचे आए लोगों को बाहर निकाला। हादसे में ई-रिक्शे में बैठे लोगों को मामूली चोटें आई हैं और उनके कपड़े खराब हो गए।
CM का आदेश-15 नवंबर तक गड्ढा-मुक्त करें सड़कें
इससे पहले 7 अक्टूबर को CM योगी ने सड़कों में गड्ढों को लेकर बैठक की। इस दौरान CM ने गड्डा-मुक्ति के लिए डेडलाइन तय की थी। CM ने कहा था कि हर हाल में 15 नवंबर तक सड़कें गड्ढा-मुक्त हो जानी चाहिए। CM ने इसके लिए जल्द से जल्द गड्ढा-मुक्ति अभियान चलाने के निर्देश भी दिए थे।जहांगीराबाद चौराहे के पास तकरीबन 200 मीटर सड़क गड्ढों में तब्दील हो चुकी है। करीब 200 मीटर तक 15 से 20 गड्ढे हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, यह सड़क तकरीबन 3 साल पहले बनी थी। बनने के बाद ही धीरे धीरे सड़क गड्ढे में बदल गई।
कानपुर में धंसी सड़क, ईट लदी ट्रॉली फंसी
कानपुर के बाबूपुरवा थाना क्षेत्र के चार रोड चौराहे पर ईंट लदी ट्रॉली गड्ढे में फंस गई। सड़क धंसने के चलते राहगीर बाल बाल बच गए। सड़क में लगभग 10 फुट का गड्ढा हो गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रॉली को निकलवाकर और बैरिकेड लगाकर रास्ता बंद कर दिया। बताया जा रहा है कि बगल नाला बह रहा है, नाला लीकेज होने से सड़क धंसी है।