बनारस वीकली 20961 ट्रेन अब कानपुर सेंट्रल से होकर जाएगी। 11 अक्टूबर से इसकी शुरुआत हो जाएगी। इस ट्रेन के स्टॉपेज में सेंट्रल को भी शामिल किया गया है। वहीं, छपरा-चेन्नई एक्सप्रेस 12670 के रूट में भी बदलाव किया गया है। 9 नवंबर तक यह ट्रेन अपने बदले रूप पर ही चलेगी।
ये कोच होंगे ट्रेन में
रेल प्रशासन ने हर मंगलवार को उधना से बनारस जाने वाली वीकली ट्रेन वाया कानपुर सेंट्रल होकर जाएगी। आज से यह व्यवस्था शुरू कर दी जाएगी। इस ट्रेन में एसी सेकेंड, एसी-थ्री स्लीपर और जनरल कोच रहेंगे। सोमवार से इस नई ट्रेन की बुकिंग शुरू कर दी गई है।
छपरा चेन्नई का यह रहेगा रूट
इसके अलावा, छपरा - चेन्नई एक्सप्रेस 12670 तीन, पांच, 10 के बाद 12, 17, 19, 24, 26, 31 अक्टूबर और दो, सात व नौ नवंबर को अपने निर्धारित रूट से न चलकर वाराणसी, माधोसिंह, प्रयागराज होते हुए चलेगी।
पानी को तरसे यात्री
कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर रेल नीर का स्टॉक नहीं आने से सोमवार को यात्रियों को पानी के लिए परेशान होना पड़ा। स्टेशन पर स्टॉल संचालकों ने बताया कि स्टॉक नहीं आने की वजह से परेशानी हुई।