गैंगस्टर राकेश हलपुरा BJP विधायक के बेटे संग घूम रहा है। उद्घाटन समेत तमाम कार्यक्रमों में शामिल हो रहा है। कहने को वो गाजियाबाद पुलिस का वांटेड है लेकिन पुलिस आंखें मूंदे पड़ी है। राकेश हलपुरा पर कुल 18 मुकदमे दर्ज हैं। तीन बार गुंडा एक्ट और दो बार गैंगस्टर लग चुकी है। कहा जा रहा है कि राकेश को एक ऑफिसर का संरक्षण है, जिनकी वजह से उसकी गिरफ्तारी से पुलिस बच रही है।
FIR में खुद पुलिस ने बताई है गैंगस्टर की इलाके में दहशत राकेश हलपुरा मूल रूप से बुलंदशहर जिले में शिकारपुर क्षेत्र का रहने वाला है। शिकारपुर ब्लॉक से पूर्व प्रमुख रहा है। राकेश समेत मुमताज भुट्टो मनोज कुमार शर्मा राजेश शर्मा, ब्रजनंदन शर्मा और मोहम्मद अली के खिलाफ 24 अगस्त 2022 को गाजियाबाद के थाना ट्रोनिका सिटी में गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा दर्ज हुआ था। इन सभी पर इंदिरापुरम क्षेत्र निवासी चार्टड अकाउंटेंट अवनीश अग्रवाल से पांच करोड़ रुपए की धोखाधड़ी करने का आरोप है। FIR में राकेश हलपुरा को गैंग लीडर बताया गया है। FIR में ये भी लिखा है कि राकेश व इसके सदस्यों की दहशत से गवाहों ने बयान देने से ही इनकार कर दिया। जिसके चलते कई मुकदमों में फाइनल रिपोर्ट लग चुकी है और आरोपी बरी हो गए। राकेश पर बुलंदशहर, नोएडा व गाजियाबाद में कुल 18 मुकदमे दर्ज हैं।होटल के उदघाटन में विधायक पुत्र के साथ रहा गैंगस्टर कुश शर्मा भी बुलंदशहर जिले के शिकारपुर क्षेत्र का रहने वाला है। कुश पूर्व में भाजपा युवा मोर्चा का पश्चिमी क्षेत्र कोषाध्यक्ष रहा है। कुश के पिता अनिल शर्मा शिकारपुर विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक हैं और योगी सरकार 1.0 में मंत्री रहे हैं। कुश ने चार दिन पहले बुलंदशहर जिले के खुर्जा कस्बे में सुभाष चौधरी के होटल का शुभारंभ किया। इस दौरान कुश के साथ गैंगस्टर राकेश हलपुरा भी दिख रहा है। कुश ने ये सारे फोटो अपनी फेसबुक आईडी पर खुद अपलोड भी किए हैं। सीए पर मुकदमा वापसी का दबाव सूत्रों का कहना है कि गैंगस्टर राकेश हलपुरा को एक ऑफिसर का संरक्षण प्राप्त है। ये ऑफिसर पहले बुलंदशहर और अब गाजियाबाद जिले में तैनात हैं। सूत्रों ने बताया कि जिस अवनीश अग्रवाल ने मुकदमा कराया है उस पर समझौते का दबाव बनाया जा रहा है। कहा जा रहा है कि वह बयान बदलें। इसी के बाद ही राकेश हलपुरा से गैंगस्टर भी हट सकती है। गैंगस्टर के मुकदमे में चार अभियुक्तों की अग्रिम जमानत अर्जी मंजूर हो चुकी है। जबकि राकेश शर्मा और मुमताज भुट्टो बाकी रह गए हैं।