उत्तराखंड: कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा की हत्या के लिए दी गई थी 20 लाख की सुपारी, 4 गिरफ्तार

उत्तराखंड: कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा की हत्या के लिए दी गई थी 20 लाख की सुपारी, 4 गिरफ्तार

उधमसिंह नगर, उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा के बेटे सौरभ बहुगुणा की हत्या की साजिश रचने के आरोप में 4 लोग गिरफ्तार किए गए हैं. जिले की सितारगंज पुलिस ने मास्टरमाइंड सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी हीरा सिंह द्वारा मंत्री की हत्या कराने के लिए 20 लाख की सुपारी दी गई थी. जिसमें से हीरा सिंह ने पांच लाख सत्तर हजार रुपए एडवांस में दिए थे. पुलिस की गिरफ्त में आए 4 में से एक आरोपी के कब्जे से पुलिस ने एडवांस रकम में से दो लाख 75 हजार रुपए बरामद किए है. पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है.


गौरतलब है कि बीजेपी कार्यकर्ता उमाशंकर द्विवेदी ने कोतवाली पुलिस को दी तहरीर देते हुए बताया था कि सितारगंज निवासी हीरा सिंह ने अपने साथी के साथ मिलकर जेल में ही कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा की हत्या करने की योजना बना ली थी. मामले में कोतवाली पुलिस ने अभियोग पंजीकृत कर कई टीम का गठन किया. जांच के दौरान टीम को कई अहम सुराग हाथ लगे. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी हीरा सिंह निवासी कोटा फार्म सिसोना सितारगंज, सतनाम सिंह निवासी ग्राम बऊनगर यूपी, हरभजन सिंह सिरसा फार्म के पास बहेड़ी, मो अजीज उर्फ गुड्डू निवासी नौदांडी बहेड़ी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी अजीज उर्फ गुड्डू से सुपारी की रकम से 2.70 लाख रुपए बरामद किए है.गेंहू चोरी में गया था जेल

कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा की हत्या की साजिश रचने वाला मास्टरमाइंड हीरा सिंह ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसे शक था कि उसे गेहूं चोरी के मामले में जेल भिजवाने के पीछे मंत्री का हाथ है. जिसके बाद उसने ठान लिया था कि वह मंत्री को नुकसान पहुंचा कर ही दम लेगा. इसलिए उसने जेल में एनडीपीएस एक्ट में बंद सतनाम सिंह उर्फ सत्ता से बात की. जिसके बाद मंत्री की हत्या की साजिश रची गई.


कर्ज लेकर दिया सुपारी

कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा के हत्या की साजिश के लिए, मास्टरमाइंड हीरा सिंह ने जमानत के बाद बदमाश हरभजन और अजीज उर्फ गुड्डू से मुलाकात कर 20 लाख की सुपारी दी थी. जिसमे 5 लाख 70 हजार की रकम बदमाशों को एडवांस के रूप में दिया था. हीरा को मंत्री से इतनी खुन्नस है कि उसने सुपारी की एडवांस देने के लिए चार लाख रुपए ब्याज पर लिए.


एक ही बैरक में थे हीरा और सतनाम

आपको बता दें कि मंत्री के हत्या की साजिश रचने वाला मास्टरमाइंड हीरा सिंह 13 अप्रैल को सरकारी खेत से गेहूं चोरी के मामले में जेल गया था. जहा पहले से एनडीपीएस एक्ट में जेल में बंद सतनाम सिंह से उसकी मुलाकात हुई थी. सतनाम अक्टूबर 2021 से जेल में बंद था. सूत्रों के मुताबिक दोनो आरोपी एक ही बैरक में रह रहे थे. जहां पर हीरा सिंह ने सतनाम के साथ मिल कर हत्या की साजिश रची थी.


 7luihl
x01mp3rx0z@mailto.plus, 11 December 2022

 razpjy
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *