उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में उपजिलाधिकारी सदर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में महिला अधिकारी मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में तैनात इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर द्वारा उनके पहुंचे पर अपनी कुर्सी ऑफर न किये जाने पर भड़की हुई सीएमओ को फोन करके बोली इनको मैनर्स सिखा दीजिए नहीं तो खिंचवा कर थाने में बैठवा दूंगी सोशल मीडिया पर कुर्सी ना मिलने पर डॉक्टर पर भड़की महिला एसडीएम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद महिला अधिकारी ब्यान लेने की बात और उपचार के निर्देश देने की बात करके पूरे मामले से पल्ला झाड़ने के प्रयास में जुटी है। वही मेडिकल कॉलज के प्रिंसिपल के भी संज्ञान में मामला आने पर उन्होंने महिला अधिकारी को शिष्टाचार में रहने की सलाह दी है ।
हरदोई के मेडिकल कॉलेज में इमरजेंसी में बैठे सीएमओ साहब को फोन पर गुस्से में भड़की हुई कहती हुई नजर आ रही -- सीएमओ साहब इन लोगों को मैनर्स सिखा दीजिए कल मै लिखित रूप में डीएम साहब को रिपोर्ट भेजूंगी चंद्रकांत ना यह किस पोस्ट पर है इनसे तो मैं बात ही नहीं करूंगी और अगर अगली बार ऐसे बात करी तो खिंचवा कर डॉक्टरों को थाने में बैठवा दूंगी
दरअसल गुस्से में नजर आ रही महिला अधिकारी स्वाति शुक्ला हैं जो एसडीएम सदर के पद पर तैनात हैं। बताया गया कि बीती रात एक युवती द्वारा जहर खाने के मामले में वह बयान लेने अस्पताल पहुंची थी जहां पर इमरजेंसी में तैनात इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर चंद्रकांत ने महिला अधिकारी को अपनी कुर्सी ऑफर नहीं की इसी बात पर महिला अधिकारी इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर पर आग बबूला हो गई और सीएमओ को फोन करके खरी-खोटी सुना दी। सोशल मीडिया पर कल का यह वीडियो आज वायरल हुआ है जिसके बाद एसडीएम पूरे मामले में लड़की के उपचार के लिए डायरेक्शन देने की बात बता कर पूरे मामले से पल्ला झाड़ने के प्रयास में है।
वही मेडिकल कॉलज की प्राचार्य ने भी पूरे मामले में एसडीएम को शिष्टाचार में रहने का सबक याद दिलाया है। फिलहाल सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद दोनों तरफ से मामले को ठंडा करने का प्रयास किया जा रहा है।