वर्ण और जाति व्यवस्था पर मोहन भागवत का बड़ा बयान

 वर्ण और जाति व्यवस्था पर मोहन भागवत का बड़ा बयान

नागपुर, आरएसएस यानी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत ने जाति व्यवस्था को लेकर बड़ी टिप्पणी की है और उन्होंने कहा कि वर्ण और जाति व्यवस्था जैसी चीजें अतीत की बातें हैं और इसे भुला दिया जाना चाहिए. शुक्रवार को नागपुर में एक पुस्तक विमोचन समारोह के दौरान मोहन भागवत ने कहा कि जाति व्यवस्था की अब कोई प्रासंगिकता नहीं है. उन्होंने कहा कि वर्ण और जाति जैसी अवधारणाओं को पूरी तरह से त्याग दिया जाना चाहिए.


दरअसल डॉ. मदन कुलकर्णी और डॉ. रेणुका बोकारे द्वारा लिखित पुस्तक वज्रसूची तुंक का हवाला देते हुए संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि सामाजिक समानता भारतीय परंपरा का एक हिस्सा थी, लेकिन इसे भुला दिया गया और इसके हानिकारक परिणाम हुए. उन्होंने यह भी कहा कि हर जगह पिछली पीढ़ियों ने गलतियां की हैं और भारत कोई अपवाद नहीं है.इस दावे का उल्लेख करते हुए कि वर्ण और जाति व्यवस्था में मूल रूप से भेदभाव नहीं था और इसके उपयोग थे मोहन भागवत ने कहा कि अगर आज किसी ने इन संस्थानों के बारे में पूछा तो जवाब होना चाहिए कि यह अतीत है, इसे भूल जाओ. उन्होंने कहा जो कुछ भी भेदभाव का कारण बनता है उसे खत्म कर दिया जाना चाहिए.आरएसएस चीफ भागवत ने कहा उन गलतियों को स्वीकार करने में कोई समस्या नहीं होनी चाहिए और अगर आपको लगता है कि हमारे पूर्वजों ने गलतियां की हैं तो वे हीन हो जाएंगे ऐसा नहीं होगा क्योंकि सभी के पूर्वजों ने गलतियां की हैं. बता दें कि आरएसएस मुख्यालय में विजयादशमी के मौके पर भी भागवत ने कहा था कि हमें कोशिश करनी चाहिए कि हमारे मित्रों में सभी जातियों एवं आर्थिक समूहों के लोग हों ताकि समाज में और समानता लाई जा सके.


 4p6cwt
x01mp3rx0z@mailto.plus, 11 December 2022

 dmadws
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *