नई दिल्ली, WhatsApp सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला सोशल मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है. बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए वॉट्सएप भी नए अपडेट और फीचर्स ला रहा है, जो यूजर्स को पसंद आ रहे हैं. वॉट्सएप पर कई ऐसे फीचर्स हैं, जिनके बारे में बहुत कम ही लोग जानते हैं. कई बार लोग तब फंस जाते हैं जब वे अपने कांटेक्ट को नहीं ढूंढ पाते हैं. आज हम आपको ऐसी ही ट्रिक बताने जा रहे हैं. जिससे आप आसानी से अपनी इस समस्या को हल कर सकते हैं. Android और iPhone दोनों स्मार्टफ़ोन के लिए इस समस्या को हल करने के लिए यहां कुछ स्टेप्स दिए गए हैं. तो आइए जानते हैं इस आसान प्रोसेस के बारे में iPhone के लिए ये है तरीका 1. सबसे पहले ये चेक करें कि आपके स्मार्टफोन में WhatsApp का अपडेटेड वर्जन है. 2. अगर नहीं है तो अपडेट करने के लिए अपने iPhone पर ऐप स्टोर पर जाएं और दाईं ओर अपनी प्रोफ़ाइल पर क्लिक करें. 3. यहां आपको अपडेट नाम का एक सेक्शन मिलेगा. 4. वहां से वॉट्सएप को अपडेट करें. यदि ऐप पहले से अपडेट है तो अपडेट का विकल्प दिखाई नहीं देगा. 5. एक बार ऐप अपडेट हो जाने के बाद, सेटिंग्स खोलें और प्राइवेसी ऑप्शन पर स्क्रॉल करें. 6. प्राइवेसी पर टैप करने के बाद कॉन्टैक्ट्स ऑप्शन पर क्लिक करें. 7. कॉन्टैक्ट्स स्क्रीन खोलने पर, कई ऐप लिस्ट होंगे.8. कॉन्टैक्ट ऑप्शन पर स्विच करने के लिए WhatsApp ऐप पर टॉगल करें. 9. एक बार ये सभी स्टेप पूरे हो जाने के बाद, आपके WhatsApp पर सभी कॉन्टेक्ट तक जा सकेंगे. Android के लिए के लिए अपनाएं ये तरीका 1. अपने स्मार्टफोन में व्हाट्सएप ऐप खोलें. 2. प्राइवेसी वॉट्सएप ऑप्शन में जाएं. 3. कॉन्टैक्ट ऑप्शन पर क्लिक करें. 4. मेनू से कॉन्टैक्ट परमिशन पर स्विच करें. यदि हाल ही में जोड़े गए वॉट्सएप कॉन्टैक्ट अभी भी एंड्रॉइड स्मार्टफोन पर आपकी कॉन्टैक्ट लिस्ट में दिखाई नहीं दे रहे हैं तो आप यह कर सकते हैं 1. अपने डिवाइस पर वॉट्सएप खोलें. 2. स्क्रीन के नीचे राइट साइड में मैसेज लिखें बटन पर क्लिक करें. 3. अब राइट साइड में स्थित तीन बिंदुओं पर टैप करें. 4. रिफ्रेश विकल्प चुनें. 5. ऐसा करने से संभवत: ऐप पर नए बनाए गए संपर्कों को दिखाएगा.
क्या आप भी नहीं ढूंढ पा रहे Whatsapp पर Contact? अपनाएं ये आसान तरीका, मिनटों में हो जाएगा काम



