नई दिल्ली. पाकिस्तान क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर शादाब खान ने हाल ही में अपना 24वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया. जन्मदिन के मौके पर साथी खिलाड़ियों और फैन्स ने शादाब को सोशल मीडिया पर बधाई दी. इन सब बधाइयों के बीच एक फैन ने शादाब खान को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 पर फोकस करने की सलाह देकर ट्रोल करने की कोशिश की. इस ट्वीट पर शादाब खान ने करारा जवाब देते हुए इस ट्रोलर की बोलती बंद कर दी.
शादाब खान ने 4 अक्टूबर को अपना जन्मदिन न्यूजीलैंड में ही टीम के खिलाड़ियों के साथ सेलिब्रेट किया, क्योंकि टीम इस वक्त ट्राई सीरीज के लिए न्यूजीलैंड में है. ऐसे में शादाब को टीम के साथियों ने ट्विटर पर बधाई दी. पाकिस्तान के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज इफ्तिकार अहमद ने शादाब को बधाई देते हुए लिखा, सालगिरह मुबारक हो शादाब भाई जान. इफ्तिकार के इस ट्वीट का जवाब देते हुए शादाब ने लिखा पहले शैडी, फिर शैडी भाई, फिर शैडी भाईजान हो गए. शुक्रिया इफ्ती भाई.शादाब के इस ट्वीट पर एक यूजर ने पाकिस्तानी खिलाड़ी को ट्रोल करने के लिए लिखा, ये शेडी शूडी के चक्कर छोड़ो और प्लीज वर्ल्ड कप पर फोकस करो. इस ट्रोलर को जवाब देते हुए ऑलराउंडर खिलाड़ी ने लिखा, अभी न्यूजीलैंड में आधी रात है. फिजियो ने भी बोला है रेस्ट करो. टाइम ऑफ लो आप कहते हैं तो उल्टा लटक के ट्रेनिंग शुरू कर दें शादाब के मजाकिया जवाब ने जल्द ही प्रशंसकों का ध्यान आकर्षित किया जिन्होंने वापसी के लिए ऑलराउंडर की जमकर तारीफ की. बाबर आजम एंड कंपनी टी20 विश्व कप में हिस्सा लेने के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ एक ट्राई सीरीज खेल रही है. पाकिस्तान घर में इंग्लैंड से मिली हार को भुलाकर आगे बढ़ने के लिए तैयार है.पाकिस्तान को इंग्लैंड के हाथों 7 मैचों की घरेलू टी20 सीरीज में 4-3 से हार का सामना करना पड़ा है. लाहौर में 7वें टी20 इंटरनेशनल में इंग्लैंड ने पाकिस्तान के कमजोर मध्य क्रम को उजागर किया. इंग्लैंड ने 67 रनों से सीरीज के निर्णायक मैच में जीत हासिल की. कप्तान बाबर आजम आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप से पहले अपनी टीम के सभी मुद्दों में सुधार करने और सभी मुद्दों को दूर करने की उम्मीद करेंगे.बता दें कि शादाब खान सफेद गेंद प्रारूप में पाकिस्तान के उप कप्तान हैं. शादाब खान एक बेहतरीन गेंदबाज होने के साथ-साथ एक बेहतरीन बल्लेबाज भी हैं. कठिन स्थितियों में पाकिस्तान उन पर काफी निर्भर करता है. ऐसे में टी20 वर्ल्ड कप में भी उनपर पूरी नजर होगी. पाकिस्तान 23 अक्टूबर को भारत के खिलाफ अपने टी20 वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत करेगा.