नई दिल्ली, भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमें 7 अक्टूबर यानी शुक्रवार को एक बार फिर आमने सामने होंगी. महिला एशिया कप 2022 टूर्नामेंट बांग्लादेश में खेला जा रहा है. इस टूर्नामेंट में कल भारतीय महिला क्रिकेट टीम और पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम के बीच मुकाबला होने वाला है. चाहे एशिया कप की बात हो या ओवर ऑल टी20 इंटरनेशनल आंकड़ों की, दोनों में ही भारतीय महिला टीम का पलड़ा भारी रहा है.भारतीय महिला टीम और पाकिस्तान महिला टीम के बीच अबतक 12 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं. इनमें से 10 में भारत ने जीत हासिल की है और 2 में पाकिस्तान विजयी रहा है. महिला एशिया कप में कल भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला मुकाबला 13वां होगा. दोनों टीमों के बीच हुए पिछले पांच मैचों में भारतीय टीम ने ही लगातार जीत हासिल की है.पिछले मुकाबले में पाकिस्तान को दी थी 8 विकेट से मातभारतीय महिला टीम और पाकिस्तान महिला टीम के बीच अंतिम टी20 मुकाबला इसी साल जुलाई में कॉमनवेल्थ गेम्स के दौरान हुआ था. 31 जुलाई को एजबेस्टन में खेले गए इस मैच में भारत ने 8 विकेट से बाजी मारी थी. पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन 18 ओवर में 99 रन पर आउट हो गई. मुनीबा अली 32 सबसे अधिक रन बनाने वाली खिलाड़ी थीं. भारत की स्नेह राणा और राधा यादव ने अपने अपने स्पैल में दो-दो विकेट लिए. जवाब में, वीमेन इन ब्लू ने 11.4 ओवर में 102/2 का स्कोर किया. स्मृति मंधाना की 42 गेंदों में 63 रनों की पारी खेली थी. पहली बार 2005 में हुआ था भारत-पाकिस्तान महिला टीमों का सामना2005 में कराची में हुए महिला एशिया कप में भारत की महिला और पाकिस्तान की महिलाओं का पहली बार आमना सामना हुआ था. यह एक वनडे मुकाबला था, जिसमें भारत ने 193 रनों की विशाल जीत हासिल की थी. मिताली राज की अगुवाई वाली भारत ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी. जया शर्मा की 150 गेंदों में नाबाद 138 और अंजुम चोपड़ा ने 112 गेंदों में नाबाद 86 रनों की पारी के खेली थी. 50 ओवर में भारत का स्कोर 289/2 रन था. जवाब में पाकिस्तान महज 96 रनों पर ही सिमट गया था. तब से भारत ने 50 ओवर के प्रारूप में पूरी तरह से पाकिस्तान पर अपना दबदबा बनाया है. अब तक भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए सभी 11 वनडे मैच जीते हैं.एशिया कप फाइनल में 2 बार पाकिस्तान को दी है मात महिला एशिया कप यह टूर्नामेंट का 8वां सीजन है. भारतीय महिला टीम 6 बार खिताब जीत चुकी है. इस टूर्नामेंट का आयोजन चौथी बार टी20 फॉर्मेट में किया जा रहा है. इससे पहले वनडे फॉर्मेट में खेला जाता था. महिला एशिया कप में भारत और पाकिस्तान की टीमें 2 बार फाइनल में आमने-सामने हुई हैं. हर बार भारतीय टीम को जीत मिली है. 2012 में चीन में खेले गए टी20 टूर्नामेंट के फाइनल में भारतीय महिला टीम 20 ओवर में सिर्फ 81 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी. जवाब में पाकिस्तान की टीम 19.1 ओवर में 63 रन बनाकर पवेलियन लौट गई थी. 2016 में खेले गए टी20 एशिया कप के फाइनल में एक बार फिर भारतीय टीम विजय रही थी. मिताली राज के नाबाद 73 रन के सहारे भारत ने पहले खेलते हुए 5 विकेट पर 121 रन बनाए थे. जवाब में पाकिस्तान की टीम 6 विकेट पर 104 रन ही बना सकी थी.भारतीय महिला टीम बनाम पाकिस्तान महिला टीम टी20 इंटरनेशनल आंकड़े
टी20 इंटरनेशनल में सर्वोच्च टीम स्कोर: भारत की महिला टीम ने 2018 में प्रोविडेंस में आईसीसी टी20 महिला विश्व कप में ग्रुप बी मैच में पाकिस्तान की महिला टीम के खिलाफ 137/3 रन बनाए थे. टी20 इंटरनेशनल में सबसे कम टीम स्कोर: 2012 में ग्वांगगोंग इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में महिला एशिया कप टी20 मुकाबले के फाइनल में भारतीय महिला टीम के खिलाफ पाकिस्तान की महिला टीम महज 63 रन पर सिमट गई थी.टी20 इंटरनेशनल में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर: मिताली राज ने 2016 में महिला एशिया कप फाइनल के दौरान पाकिस्तान की महिला टीम के खिलाफ नाबाद 73 रन बनाए थे. टी20 इंटरनेशनल में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी के आंकड़े: भारत की महिला लेग स्पिनर प्रियंका रॉय ने 2009 में इंग्लैंड के टुनटन में कूपर एसोसिएट्स काउंटी ग्राउंड में एक टी20 विश्व कप मैच में पाकिस्तान की महिला टीम के खिलाफ 16 रन देकर पांच विकेट हासिल किए थे.