मथुरा में बच्चा चोरी के शक में लोगों ने पकड़ा साधु; जांच में निर्दोष निकला साधु

मथुरा में बच्चा चोरी के शक में लोगों ने पकड़ा साधु; जांच में निर्दोष निकला साधु

मथुरा के थाना जमुना पार क्षेत्र के लक्ष्मी नगर इलाके में लोगों ने एक साधु को उस समय पकड़ लिया जब वह दस साल के बच्चे के साथ घूम रहा था। लोगों ने साधु को बच्चा चोरी के शक में पकड़ा और पुलिस को सूचना दे दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस साधु को थाने ले आई जहां साधु के साथ मिला बच्चा उसका भतीजा निकला।


साधु के साथ था बच्चा

मथुरा के थाना जमुना पार क्षेत्र के अंतर्गत लक्ष्मी नगर चौराहे पर साधु के साथ 10 वर्ष के बच्चे को देख लोगों ने साधु को पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया। मथुरा के थाना जमुना पार क्षेत्र के अंतर्गत लक्ष्मी नगर चौराहे पर गुरुवार सुबह करीबन 9 बजे स्थानीय लोगों ने एक साधु के साथ 10 वर्षीय बच्चे को देखा तो स्थानीय लोगों को साधु के द्वारा बच्चे को चोरी करके ले जाने का शक हुआ।


स्थानीय लोगों ने पकड़ा साधु

शक होने पर स्थानीय लोगों ने साधु को पकड़ लिया। जिसे देख मौके पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई । बच्चे के बारे में साधु से पूछा गया तो उसने बताया कि बच्चा उसका भतीजा है। वह बच्चे को लेकर मांगने के लिए निकला है। वही बच्चा इस बारे में कुछ भी नहीं बोल पाया तो लोग साधु पर बच्चा चोरी करके ले जाने का शक करने लगे और साधु को पकड़कर पुलिस के पास ले गए।


मौके पर बुलाई डायल 112

स्थानीय लोगों ने साधु पर बच्चा चोरी का शक होने पर लक्ष्मी नगर चौराहे पर ही पीआरबी 112 के हवाले कर दिया। पीआरबी 112 पर तैनात पुलिसकर्मी बच्चा एवं साधु को गाड़ी में बैठाकर जमुना पार थाने ले गए और पुलिस उनकी जांच पड़ताल में जुट गए।

पुलिस की जांच में बच्चा निकला साधु का भतीजा

थाना पहुंचने पर पुलिस ने जब जांच की तो पता चला कि साधु के साथ मौजूद बच्चा उसका भतीजा है। थाना जमुना पार प्रभारी महाराज सिंह भाटी ने बताया कि बच्चा साधु का भतीजा है जो मांगने खाने के लिए निकले थे। लोगों को साधु पर बच्चा चोरी करने का शक हुआ था जिन्होंने उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। साधु जलेसर एटा का रहने वाला है और वर्तमान में मां चंद्रावली देवी के पास डेरा डालकर रह रहा है। बच्चे के माता पिता भी थाना पहुंच गए थे।


 64hkvj
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *