नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड एनटीपीसी दादरी के कूलिंग स्टेशन व टावरों को ठंडा करने में गंगनहर का 200 क्यूसेक गंगाजल का उपयोग हो रहा है। NGT इस पर कड़ी आपत्ति जता चुका है। कूलिंग स्टेशन व टावरों को ठंडा करने के सीवर ट्रीटमेंट प्लांट एसटीपी से निकलने वाले ट्रीटेड पानी का इस्तेमाल करने को कहा है। परियोजना बने चार साल हो गए लेकिन फाइल अभी तक आगे नहीं बढ़ी।
दरअसल, नोएडा प्राधिकरण और उत्तर प्रदेश जल निगम ने एनटीपीसी दादरी तक एसटीपी से निकलने वाले शोधित जल को पहुंचाने की करीब 29.5 किलोमीटर लंबी पाइप लाइन बिछाने की परियोजना पर काम शुरू करने को कहा था। परियोजना पर आने वाले करीब 600 करोड़ रुपए का खर्च एनटीपीसी दादरी को वहन करना था।
2018 में परियोजना पर कम शुरू करने के लिए एनटीपीसी दादरी, उत्तर प्रदेश जल निगम व नोएडा प्राधिकरण के बीच अनुबंध साइन हुए। चार साल बाद भी अभी तक इस परियोजना पर काम शुरू होना तो दूर, फाइल धूल फांक रही है। नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने बताया कि इस परियोजना प्रेजेंटेशन होना है। जल्द ही कार्य शुरू कराया जाएगा।
डीपीआर व सर्वे का बजट नहीं हुआ जारी
परियोजना पर उत्तर प्रदेश जल निगम को 80-80 एमएलडी मिलियन लीटर डेली की दो पाइप लाइन सेक्टर-50, 54, 123 से बिछाने का सर्वे कर डीपीआर तैयार करनी थी। इसके लिए एनटीपीसी दादरी की ओर से 73 लाख रुपए का बजट जारी करना था, लेकिन आज तक बजट जारी नहीं हो सका। पाइप लाइन देने की बात कह बजट कराया था कम
परियोजना में 29.5 किलोमीटर लंबी पाइप लाइन बिछाने के लिए एनटीपीसी दादरी की ओर से खुद पाइप लाइन उपलब्ध कराने की बात नोएडा प्राधिकरण से कही गई थी। इसके बाद 600 करोड़ रुपए के बजट 400 करोड़ रुपए रह गया था।गंगनहर से जुड़ी ये भी काम की है जानकारी 10 लाख लोग होंगे प्रभावित
गंग नहर की सालाना सफाई के कारण नोएडा में गुरुवार से 20 दिन गंगाजल आपूर्ति बंद रहेगी। इस दौरान गंगनगर से प्रताप विहार और सिद्धार्थ विहार स्थित गंगाजल प्लांट तक पानी नहीं पहुंचेगा।
हर साल सिचाईं विभाग वार्षिक सफाई के लिए गंगनगर का पानी हरिद्वार से बंद कर देता है। इस दौरान अपर गंग नहर की सफाई की जाती है। गंगनगर से गंगाजल प्लांट तक पहुंचने वाला पानी भी बंद हो जाता है।
इससे नोएडा, वसुंधरा, वैशाली, कौशांबी, इंदिरापुरम और डेल्टा कॉलोनी के करीब 10 लाख से ज्यादा लोगों को 22 अक्टूबर तक परेशानी होगी। गंगाजल आपूर्ति बंद होने से इन क्षेत्रों में हर साल दीपावली के आसपास पानी की दिक्कत होती है। इस बार सिंचाई विभाग पांच अक्टूबर से गंगाजल की सप्लाई बंद कर देगा।