बरेली के हरि मंदिर में दशहरा पूजा के दौरान कई राउंड गोली चलीं: पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

बरेली के हरि मंदिर में दशहरा पूजा के दौरान कई राउंड गोली चलीं: पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

बरेली के माडल टाउन स्थित हरि मंदिर में दशहरा पर शस्त्र पूजन के दौरान लाइसेंसी असलहों से ताबड़तोड़ फायरिंग की गई।इसका वीडियो वायरल होने पर थाना बारादरी में सब इंस्पेक्टर विनय कुमार की ओर से अज्ञात आरोपियों पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। हरि मंदिर में हुई थी शस्त्र पूजा दशहरा के त्योहार पर बुधवार को माडल टाउन स्थित हरि मंदिर में एक संगठन की ओर से शस्त्र पूजन का आयोजन किया गया था। इसमें शहर के व्यापारी नेता समेत कई नामचीन लोग पहुंचे थे।दशहरा पूजन के बाद मंदिर प्रांगण में ही कुछ लोगों ने लाइसेंसी असलहों से कई राउंड हवाई फायरिंग की। जब इसकी सूचना बारादरी थाने पहुंची तो एसआई विनय कुमार पुलिस फोर्स के साथ वहां पहुंचे। मगर तब तक फायरिंग करने वाले लोग वहां से जा चुके थे।मगर कुछ ही देर में इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और मामला अफसरों तक पहुंच गया। इसके बाद एसआई विनय कुमार की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ थाना बारादरी में हर्ष फायिरंग की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई।जाने पहचाने चेहरे फिर भी अज्ञात में रिपोर्ट वायरल वीडियो में करीब एक दर्जन लोग फायरिंग करते दिखाई दे रहे हैं। इनमें दो व्यापारी नेता समेत लगभग सभी जाने पहचाने चेहरे हैं। कुछ लोग भाजपा और सत्ताधारी नेताओं के भी करीबी हैं। यही वजह है कि चेहरे पहचानने के बावजूद इस मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। वायरल वीडियो को लेकर एसपी सिटी राहुल भाटी ने कहा कि कुछ लोग वायरल वीडियो में असलहे के साथ हर्ष फायरिंग करते दिया र हे हैँ। वीडियो के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। फायरिंग करने वालों की शिनाख्त की जा रही है।


 f91jre
x01mp3rx0z@mailto.plus, 11 December 2022

 qgxz7r
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *