उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में आज एक तेज रफ्तार कार का टायर फट जाने की वजह से हुए सड़क हादसे में बैंक ऑफ इंडिया के डिप्टी मैनेजर की मौत हो गई । हादसे की तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई हैं। तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराने के बाद उछलती हुई सड़क के किनारे खड़ी जेसीबी में टकरा कर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई है। घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने कार को कटवा कर कार के अंदर फंसे डिप्टी मैनेजर को उपचार के लिए अस्पताल भेजा लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनकी मृत्यु हो चुकी थी पुलिस पूरे मामले में मृतक के शव का पंचायतनामा करके विधिक कार्रवाई करने में जुटी हुई है।
शाहजहांपुर जिले के रहने वाले कमलेश कुमार हरदोई में बैंक ऑफ इंडिया के एलडीएम ऑफिस में डिप्टी मैनेजर के पद पर तैनात हैं ।कमलेश कुमार आज शाहजहांपुर से हरदोई आ रहे थे। रास्ते में हरदोई शाहजहांपुर रोड पर कोरिया गांव के पास अचानक उनकी अल्टो कार का अगला टायर फट गया और कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराने के बाद तेज स्पीड में सड़क के किनारे खड़ी जेसीबी में जाकर टकरा गई। कार की स्पीड इतनी तेज थी कि अल्टो कार के परखच्चे उड़ गए घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने कार के अंदर फंसे डिप्टी मैनेजर को किसी तरह कार को कटवा कर बाहर निकाला और उपचार के लिए मेडिकल कॉलज भेजा लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो गई। पुलिस मृतक डिप्टी मैनेजर के शव का पंचनामा कर के पोस्टमार्टम करने की कार्रवाई में जुटी हुई है।