कानपुर में भीषण हादसा , ट्रैक्टर ट्राली पलटने से अब तक 27 की मौत की खबर, 30 घायल

कानपुर में भीषण हादसा , ट्रैक्टर ट्राली पलटने से अब तक 27 की मौत की खबर, 30 घायल

कानपुर के साढ कस्बे के गौशाला के पास बड़ी सड़क दुर्घटना सामने आई है। ट्रैक्टर ट्राली पलटने से करीब 27 लोगों की मौत हो गई है वहीं करीब 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। घटना के बाद से रेस्क्यू का काम जारी है। पुलिस मौके पर पहुंच गई है। घटना पर सीएम योगी की तरफ से दुख जताया गया है।

जानकारी के मुताबिक कोरथा गांव निवासी एक मुंडन संस्कार में फतेहपुर गए थे। वहीं, से मुंडन करा कर लौट रहे ट्रैक्टर सवार ट्राली सहित हादसे के बाद खंती में पानी भरे खेत में जा गिरे। घटना से भयंकर चीख पुकार मच गई। आधे घंटे तक ट्राली बाहर नहीं निकाली जा सकी।  इससे पानी के अंदर ही अधिकतर लोगों की मौत हो गई है। वहीं, अभी भी शवों को बाहर निकाला जा रहा है। वहीं, घायलों को भीतरगांव सीएचसी में भर्ती कराया जा रहा है। पुलिस द्वारा आसपास से 15 एम्बुलेंस मंगाई गई हैं। वहीं, डीएम और एडीजी जोन भी भीतरगांव के लिए रवाना हो गए हैं। रेस्क्यू अभियान जारी मौके पर पुलिस और प्रशासन के उच्च अधिकारी पहुंच रहे हैं।

बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर में करीब 50 लोग सवार थे। 27 लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में कई बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं। पुलिस प्रशासन के अफसर मौके पर पहुंच रहे हैं और रेस्क्यू अभियान जारी है। हादसे पर पीएम मोदी और सीएम योगी ने शोक जताया है और मृतकों के परिवार को 2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता और घायलों को 50000 रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की गई है ।




 8nl8h3
x01mp3rx0z@mailto.plus, 11 December 2022

 5he095
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *