बुमराह फरारी लैम्बोर्गिनी सुपरकार की तरह गेंदबाज की चोट पर पाकिस्तान से आया बड़ा बयान

बुमराह फरारी लैम्बोर्गिनी सुपरकार की तरह गेंदबाज की चोट पर पाकिस्तान से आया बड़ा बयान

नई दिल्ली. टी20 विश्व कप से पहले भारतीय क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा. जसप्रीत बुमराह स्ट्रेस फ्रैक्चर के कारण टी20 विश्व कप नहीं खेल पाएंगे. हालांकि बीसीसीआई की तरफ से अब तक इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. लेकिन, जिस तरह से उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बिना मैच खेले ही टी20 सीरीज से बाहर होना पड़ा है. उसे देखते हुए उनके टी20 विश्व कप में खेलने की कोई उम्मीद नहीं दिख रही. बुमराह डेथ ओवर में भारत के सबसे अहम गेंदबाज हैं. ऐसे में अगर वो टी20 विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलिया नहीं जा पाते हैं, तो भारतीय टीम की परेशानी बढ़नी तय है. इस बीच पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने बुमराह की चोट को लेकर टीम इंडिया को चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि भारतीय टीम को बुमराह का सोच समझकर इस्तेमाल करना चाहिए.

सलमान बट ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर शेयर किए गए वीडियो में कहा बुमराह का एक्शन ऐसा है कि यह उनकी पीठ पर बहुत अधिक भार डालता है. वह तीनों प्रारूप खेलते हैं और फिर आईपीएल भी है जो एक लंबा टूर्नामेंट है. इसलिए भारतीय टीम को यह तय करना होगा कि उन्हें कब खिलाना है और कब आराम देना. बुमराह फरारी एस्टन मार्टिन या लैम्बोर्गिनी कार की तरह हैं. जिसकी रफ्तार बहुत ज्यादा है ये आपकी रोजमर्रा की टोयोटा कोरोला नहीं हैं, जिन्हें हर जगह चलाया जा सकता है आप अगर ऐसा करते हैं तो कोई भी खरोंच लगा सकता है वीकेंड कार सिर्फ वीकेंड पर ही चलनी चाहिए. बुमराह जैसे असली तेज गेंदबाज को संभालने की जरूरत है टीम इंडिया को उन्हें हर मुकाबले में खिलाने से बचना चाहिए युवा गेंदबाजों के पास अच्छा मौका है बटबट ने बताया कि बुमराह की चोट भारत के लिए अपने युवा तेज गेंदबाजों को तैयार करने का एक शानदार अवसर कैसे साबित हो सकती है. उन्होंने कहा कि दीपक चाहर और अर्शदीप सिंह उपलब्ध हैं. साथ ही मोहम्मद शमी की सेवाएं भी टीम इंडिया को मिल सकती हैं. ऐसे में इन तीनों गेंदबाजों को इस मुश्किल वक्त में आगे आना होगा.


 5u8l0i
x01mp3rx0z@mailto.plus, 11 December 2022

 lzp90s
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *