राशन घोटाले में सात पर केस तीन हेडमास्टर सस्पेंड

राशन घोटाले में सात पर केस तीन हेडमास्टर सस्पेंड

रायबरेली जिले मे गरीबों का राशन डकारने के मामले में डीएम के आदेश पर दो आढ़तिये, दो कोटेदारों और तीन हेडमास्टरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। राही ब्लॉक के गांवों में कोरोना काल का राशन डकारने और सलोन में गरीबों का राशन बाजार में बेचने के मामले की जांच के बाद यह कार्रवाई की गई है। डीएम ने तीनों स्कूलों के हेडमास्टरों को निलंबित भी कर दिया है।


राही ब्लॉक के चकरार के कोटेदार देवतादीन प्राथमिक विद्यालय नथुआपुर, प्राथमिक विद्यालय चकरार 30 क्विंटल राशन डकार लिया था। प्रधान चकरार अजय कुमार की शिकायत पर जांच में राशन डकारने की पुष्टि हो गई। डीएम माला श्रीवास्तव ने बीईओ अमावां, राही, नायब तहसीलदार नगर, बीएसए की टीम से जांच कराई थी।


जांच में मामला पकड़ में आने के बाद भदोखर थाने में कोटेदार देवतादीन के अलावा पूर्व माध्यमिक विद्यालय नथुवापुर के इंचार्ज प्रधानाध्यापक अशोक शर्मा, इंचार्ज प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय नथुवापुर साधना शर्मा व इंचार्ज प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय चकरार आशुतोष अरोड़ा के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करा दिया गया है। डीएम ने तीनों इंचार्ज प्रधानाध्यापकों को निलंबित भी कर दिया है।


इसके अलावा सलोन क्षेत्र के मऊ की कोटेदार गीता देवी व आढ़तिये पिता राकेश कुमार व पुत्र नीरज गुप्ता के खिलाफ भी सलोन कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है। डिप्टी कलेक्टर सुभाष यादव व जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी रामानंद जायसवाल की जांच में कोटेदार द्वारा आढ़तिये की दुकान पर गरीबों का राशन बेचने का मामला पकड़ा था। मामला संज्ञान में आने के बाद भी कोटेदार व आढ़तिये पर समय से कार्रवाई न करने पर आपूर्ति निरीक्षक के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। डीएम के स्तर से बड़ी कार्रवाई किए जाने के बाद मनमानी करने वाले कोटेदारों में हड़कंप मच गया है।


बिना राशन बंटे ही हेडमास्टरों ने कागज पर कर दिया था हस्ताक्षर

राही ब्लॉक के तीनों स्कूलों के हेडमास्टरों ने कोरोना काल में बंटने के लिए आए राशन को डकारने में पूरा सहयोग किया था। एमडीएम का राशन न मिलने के बाद भी हेडमास्टरों ने कोटेदार के कागज पर हस्ताक्षर कर दिया था लेकिन राशन का वितरण हो गया है। हेडमास्टरों की बड़ी लापरवाही उजागर होने के कारण ही मुकदमा दर्ज कराने के साथ ही उन्हें निलंबित भी कर दिया गया है।


माला श्रीवास्तव जिलाधिकारी ने बताया राही ब्लॉक के तीन स्कूलों में कोरोना काल में बंटने के लिए आए राशन को डकारा गया। तीनों हेडमास्टरों को निलंबित किया गया है। इस मामले में चार लोगों पर मुकदमा कराया गया है। सलोन के मऊ कोटेदार व दो आढ़तिये पर गरीबों का राशन बेचने के मामले में मुकदमा किया गया है। गड़बड़ी करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।


 9hk9hc
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *