मोबाइल शॉप में चोरी का मामला मथुरा पुलिस के हाथ लगे संदिग्ध के फोटो

मोबाइल शॉप में चोरी का मामला मथुरा पुलिस के हाथ लगे संदिग्ध के फोटो

मथुरा के थाना कोतवाली वृंदावन इलाके में गुरुवार को हुई मोबाइल दुकान में लाखों की चोरी के मामले में पुलिस को संदिग्ध चोरों के कुछ सीसीटीवी फोटो हाथ लगे हैं। पुलिस सीसीटीवी से मिले संदिग्ध के फोटो के आधार पर चोरों की तलाश कर रही है। चोरों ने मोबाइल शोरूम की शटर काटकर करीब 25 लाख रुपए मोबाइल चोरी कर लिए थे।सीसीटीवी में दिखाई दिए 2 संदिग्धमोबाइल शो रूम के मामले में चोरों की तलाश कर रही पुलिस को शुक्रवार को बड़ा सुराग हाथ लगा। आसपास के सीसीटीवी कैमरे चैक करने पर दो संदिग्ध चोर दिखाई दिए। सुराग मिलने के बाद पुलिस ने जांच बढ़ाते हुए संदिग्ध चोरों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस सूत्रों के अनुसार मोबाइल शोरूम में चोरी की वारदात को अंजाम 6 चोरों ने दिया। गुरुवार को हुई थी चोरी की वारदातमथुरा के वृंदावन में रंगनाथ मंदिर पुलिस चौकी क्षेत्र में बुधवार गुरुवार की रात को अज्ञात चोरों ने मोबाइल शो रूम की शटर को काटकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। चोरों ने यहां से करीब 25 लाख रुपए के मोबाइल चोरी कर लिए। मोबाइल शोरूम में हुई चोरी की वारदात से पुलिस सकते में आ गई और अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी।चोरों ने सीसीटीवी कैमरों का डाटा कर दिया था डिलीटमोबाइल शोरूम में चोरी की वारदात करने आए चोर बेहद ही शातिर थे। चोरों ने वारदात को अंजाम देने से पहले शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरों में तोड़फोड़ करने की बजाय डाटा डिलीट करना ज्यादा मुनासिब समझा। चोरों ने सीसीटीवी कैमरों का डाटा डिलीट किया उसके बाद चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों का डाटा डिलीट करना ही पुलिस के लिए परेशानी का सबब बन गया था। पुलिस ने किया डाटा रिकवर मोबाइल शो रूम में हुई चोरी की वारदात का खुलासा करने में जुटी पुलिस टीम ने सबसे पहले सीसीटीवी कैमरों का डिलीट डाटा रिकवर किया । इसके साथ ही आसपास के बाजार और दुकानों में लगे करीब 50 सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग को खंगाला। जिसके बाद शुक्रवार को पुलिस को दो संदिग्धों के सीसीटीवी फोटो मिले। जिसके बाद पुलिस ने अपनी जांच आगे बढ़ाते हुए चोरों की तलाश शुरू कर दी है।


 0aifpb
x01mp3rx0z@mailto.plus, 11 December 2022

 71jdnv
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *