नोएडा के सेक्टर 3 स्थित एक कॉल सेंटर में आग लग गई। आग शुक्रवार सुबह लगी। करीब पांच मंजिला इमारत में धुआं निकालने के लिए इसके शीशे तोड़े जा रहे है। ये कॉल सेंटर डीएससी रोड से जुड़ा है। साथ ही इमारत से करीब 50 मीटर की दूरी पर ही दिल्ली की ब्लू लाइन मेट्रो भी है। मौके पर आधा दर्जन से ज्यादा दमकल की गाड़ियां मौजूद है। आग पर काबू पा लिया गया है। पांच लोगों को किया गया रेस्क्यू जिस समय आग लगी उस दौरान पांच लोग इमारत में ही थे। जिनको दमकल विभाग की टीम ने रेस्क्यू किया। हालांकि किसी को कोई परेशानी नहीं हुई है। बताया गया कि आग दूसरे और तीसरे फ्लोर पर लगी है। वायरिंग होने की वजह से धुआं बहुत ज्यादा भर गया है। जिसको निकालने के लिए कांच तोड़े जा रहे है।कॉलिंग का होता है काम नोएडा में स्टार्टटेक एजिस नाम का ये कॉल सेंटर है। यह एक इंटरनेशल औरडोमेस्टिक कॉल सेंटर है। जिसमें कई शिफ्टों में काम होता है। बहरहाल आग के दौरान शिफ्ट पूरी हो चुकी थी। इसलिए जनहानि नहीं होने की जानकारी है। हालांकि दमकल कर्मी पला लगा रहे है कि आग के दौरान सभी लोग बाहर आ गए थे कि अंदर कोई था। दमकल सीढ़ियों के जरिए चढ़कर आग बुझाने का प्रयास कर रहे है।मॉर्निंग शिफ्ट के लोग पहुंचे कॉल सेंटर में मॉर्निंग शिफ्ट में काम करने वाले लोग पहुंच रहे है। वह सब बाहर खड़े है। आग के बारे में पता चलते ही वह सब परेशान है।पहले भी नोएडा में लगी थी आगइससे पहले नोएडा के सेक्टर 18 के पर्ल इमारत में आग लगी थी। जिसमें दमकल की टीम ने 10 लोगों को रेस्क्यू किया था। इस दौरान भी वजह शॉट सर्किट बताई गई थी। वहां ऑफिसों में आग लगी थी।
e7p3rc
x01mp3rx0z@mailto.plus, 11 December 2022 mx6avw
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023