ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर में दिख रही इस बच्ची के डांस से प्रभावित होकर फिल्म जगत के एक बड़े फिल्ममेकर ने बतौर चाइल्ड एक्ट्रेस फिल्म में कास्ट कर लिया था जब ये बच्ची बड़ी हुई और फिल्मों में हीरोइन बनने के लिए सोचा तो उसे ये कहकर नकार दिया गया कि हीरोइन वाली बात नहीं है हालांकि इससे वो मायूसी तो हुई लेकिन मां के हौसले ने हिम्मत दी और थोड़े ही दिनों के बाद एक फिल्म में बतौर लीड एक्ट्रेस काम किया और अपनी प्रतिभा के बदौलत नकारने वाले फिल्ममेकर को करारा जवाब दिया इसके बाद उसके कामयाबी का जो सिलसिला शुरू हुआ बरसों तक जारी रहा अब ये अभिनेत्री 80 साल की होने वाली हैं और उन्हें भारतीय सिनेमा का शिखर सम्मान दिया जा रहा है
अब तक शायद आपने अंदाजा लगा लिया होगा कि ये बच्ची कौन है अगर नहीं पहचान पाए तो बता देते हैं कि ये हैं आशा पारेख जिन्हें 30 सितंबर को दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा 2 अक्टूबर को आशा पारेख अपना 80वां जन्मदिन मनाएंगी और जन्मदिन से ठीक पहले फिल्म जगत के सर्वोच्च पुरस्कार का तोहफा भारत सरकार दे रही है
दादा साहब फाल्के पुरस्कार के लिए चुनी गईं आशा पारेख
हिंदी सिनेमा की सशक्त और सफल अभिनेत्री ने अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक यादगार फिल्में दी हैं दिल दे के देखो कारवां आन मिलो सजना कटी पतंग समाधि मैं तुलसी तेरे आंगन की लव इन टोक्यो जैसी फिल्मों में काम कर अपने सशक्त अभिनय क्षमता का परिचय दिया है सिनेमा जगत में अभूतपूर्व योगदान को देखते हुए करीब 37 साल बाद किसी अभिनेत्री को दादा साहब फाल्के पुरस्कार के लिए चुना गया तो वह हैं आशा पारेख
बिमल रॉय ने आशा को बनाया था चाइल्ड एक्ट्रेस
आशा पारेख का बचपन से नृत्य का बेहद शौक था नन्ही सी आशा को थिरकते देख मां सुधा उर्फ सलमा पारेख ने कत्थक और भरतनट्यम की शिक्षा दिलवाई एक बार बच्ची आशा को स्टेज शो के दौरान डांस करते देख बिमल रॉय इतने प्रभावित हुए कि अपनी फिल्म बाप बेटी में चाइल्ड एक्टर के तौर पर कास्ट कर लिया 1954 में आई इस फिल्म ने ही आशा के अंदर अभिनेत्री बनने की ख्वाहिश जगाई थी
आशा की पहली फिल्म दिल दे के देखो
कहते हैं कि आशा पारेख जब 16 साल की हुईं तो उनकी मां उन्हें प्रसिद्ध डायरेक्टर विजय भट्ट से मिलवाने ले गईं तो उन्होंने देखते ही कह दिया कि ये लड़की हीरोइन मैटेरियल नहीं है आशा को इस बात से सदमा तो लगा लेकिन मां ने हिम्मत दी और हफ्ते भर के भीतर ही फिल्ममेकर सुबोध मुखर्जी ने दिल दे के देखो में ब्रेक दे दिया इस फिल्म में एक्टर थे शम्मी कपूर और डायरेक्टर थे नासिर हुसैन 1959 में रिलीज हुई इस फिल्म ने आशा को सफल एक्ट्रेस बना दिया