अपना स्मार्टफोन बदलना चाहता है हर 2 में से 1 शख्स 25 फीसदी चाहते हैं कार खरीदना: सर्वे

अपना स्मार्टफोन बदलना चाहता है हर 2 में से 1 शख्स 25 फीसदी चाहते हैं कार खरीदना: सर्वे

नई दिल्ली हर दो में से एक भारतीय इस फेस्टिव सीजन में अपने गैजेट्स और स्मार्टफोन को अपग्रेड करने की योजना बना रहा है इस बात का खुलासा एचटी मीडिया और रिसर्च एजेंसी Aroscop के एक सर्वे से हुआ है इस सर्वे में 13000 से अधिक लोगों ने भाग लिया सर्वे में लोगों से इस फेस्टिव सीजन में शॉपिंग करने और खरीदारी के लिए चैनल के बारे में पूछा गया था


सर्वे में हर चार में एक शख्स ने कहा कि वे दिवाली और दशहरा पर एक फोर व्हीलर खरीदने का प्लान बना रहे हैं वहीं दो में से एक पाठक ने कहा कि वह इस फेस्टिव सीजन में एक स्मार्टफोन खरीदने का प्लान बना रहा है इनमें से आधे से अधिक लोग मिड रेंज फोन खरीदना चाहते हैं


चार में एक शख्स चाहता कार खरीदना


सर्वे में 40 प्रतिशत लोगों ने कहा कि उन्हें न्यूज पेपर से ऑटोमोबाइल ऑफर से संबंधित जानकारी मिली जबकि 31 प्रतिशत ने कहा कि उन्हें डिजिटल विज्ञापनों से ऑफर की जानकारी मिली सर्वे में हर चार में एक शख्स ने कहा कि वे दिवाली और दशहरा पर एक फोर व्हीलर खरीदने का प्लान बना रहे हैं


76 प्रतिशत ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से खरीदना चाहते हैं फोन


इसके अलावा हर दो में से एक शख्स वह इस फेस्टिव सीजन एक स्मार्टफोन खरीदने की योजना बना रहा है इनमें से 76 प्रतिशत लोग ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के माध्यम से स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं जबकि शेष ऑफलाइन शॉपिंग करेंगे सर्वेक्षण में शामिल आधी से अधिक लोगों ने कहा कि उनके पास स्मार्टफोन के लिए 25000 से अधिक का बजट है वही 50 प्रतिशत लोगों ने कहा कि वे इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम्स जैसे हेडफोन स्पीकर टेलीविजन सेट आदि खरीदने की योजना बना रहे हैं.


66 फीसदी लोग चाहते हैं सोना खरीदना


सर्वे में 66 फीसदी लोगों ने कहा कि वे इस फेस्टिव सीजन में सोना ज्वेलरी या निवेश करना चाहते हैं जबकि 90 प्रतिशत लोगों ने कहा कि वे ज्वेलरी खरीदने के लिए स्टोर विजिट करेंगे इसके अलावा सर्वे में इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीदने की योजना बनाने वाले हर तीन में से एक ने कहा कि वह वियरेबल की खरीदारी करेगा


डिस्काउंट और ऑफर्स के चलते ऑनलाइन शॉपिंग


सर्वे से पता चला है कि लोगों ने कपड़े और जूते खरीदने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन चैनल को समान रूप से चुना है हालांकि ऑनलाइन खरीदारी चुनने वाले लोगों द्वारा ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म चुनने का मुख्य कारण डिस्काउंट और अन्य ऑफर्स थे सर्वे में 45 प्रतिशत भारतीय फेस्टिव सीजन के दौरान रेफ्रिजरेटर फूड प्रोसेसर एयर फ्रायर आदि जैसे घरेलू और रसोई के उपकरण खरीदने की योजना बना रहे हैं इनमें से लगभग 50 प्रतिशत ने कहा कि वे इन उत्पादों को ऑनलाइन खरीदेंगे जबकि शेष 50 प्रतिशत ने दुकानों पर जाना पसंद किया

Leave a Reply

Required fields are marked *