Instagram ने पोर्नहब का अकाउंट किया बैन 10 साल से नियमों का हो रहा था उल्लंघन

Instagram ने पोर्नहब का अकाउंट किया बैन 10 साल से नियमों का हो रहा था उल्लंघन

नई दिल्ली इस महीने की शुरुआत में कंजर्वेटिव एंटी पोर्नोग्राफी ग्रुप के दबाव के बाद इंस्टाग्राम ने पोर्नहब के आधिकारिक अकाउंट को अपने प्लेटफॉर्म से हटा दिया था अब इस संबंध में मेटा के एक प्रवक्ता ने कहा कि उन्होंने नीतियों के बार-बार उल्लंघन करने पर पोर्नहब के इंस्टाग्राम अकाउंट को स्थायी रूप से डिसेबल कर दिया है


इंस्टाग्राम के मुताबिक पोर्नहब के अकाउंट पर 10 साल से उसकी शर्तों का उल्लंघन हो रहा है इंस्टाग्राम का दावा है कि उसने पोर्नहब को अपनी शर्तों का उल्लंघन करने वाली पोस्ट के बारे में चेतावनी दी थी इंस्टाग्राम ने यह नहीं बताया कि पोर्नहब ने किन शर्तों का उल्लंघन किया है हालांकि कंपनी ने एडल्ट कंटेंट न्यूडिटी और sexual solicitation के संबंधित शर्तों के उल्लंघन की ओर इशारा किया


पोर्नहब ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया ओपन लेटर

इस बीच पोर्नहब ने इंस्टाग्राम पर एक ओपन लेटर पोस्ट किया है पत्र में पोर्नहब और उसके co-signatories इस बात के लिए स्पष्टीकरण की मांग कर रहे हैं कि उनके अकाउंट से एडल्ट कंटेंट क्यों हटाया जा रहा है पत्र लिखने वालों में 63 पोर्नोग्राफर कलाकार मॉडल और अन्य समूह शामिल हैं इनमें रिले रीड लुसी हार्ट और किंग नोयर के नाम अहम हैं


गलत तरीके से बनाया जा रहा है निशाना

पत्र में कहा गया है कि हम में एडल्ट इंडस्ट्री के उन लोगों का प्रतिनिधित्व करते हैं जिन्हें इंस्टाग्राम की शर्तों और नीतियों के अपारदर्शी भेदभावपूर्ण और पाखंड द्वारा वर्षों से कम आंका गया है इंस्टाग्राम के कम्युनिटी का उल्लंघन न करने के लिए अतिरिक्त सावधानी बरतने के बावजूद यौनकर्मियों और कलाकारों को प्रतिबंध किया जा रहा है उनके अकाउंट सस्पेंड हो रहे हैं और कंटेंट हटाने के लिए उन्हें गलत तरीके से टारगेट किया गया है


तीन सप्ताह के लिए डिसेबल हुआ अकाउंट

पोर्नहब ने पत्र में दावा किया है कि उसका अकाउंट पुरी तरह से पेरेंटल गाइडलाइंस के मुताबिक था इस दौरान पोर्नहब ने एडल्ट क्रिएटर्स की तुलना में प्लेटफॉर्म पर न्यूडिटी पोस्ट करने वाले मैनस्टरीम सेलेब्रिटीज के व्यवहार का हवाला भी दिया है बता दें कि पोर्नहब का safe-for-work अकाउंट तीन सप्ताह के लिए डिसेबल कर दिया गया है


किम कार्दशियन का किया जिक्र

पोर्नहब के मुताबिक किम कार्दशियन ने अपने 330 मिलियन फॉलोवर्स को इंस्टाग्राम से किसी भी प्रतिबंधात्मक कार्रवाई के बिना पूरी तरह से न्यूज फोटो पोस्ट किए हैं पत्र में एक फोटोशूट के लिए ली गई कार्दशियन की एक तस्वीर का जिक्र है पत्र में कहा गया है कि किम और कलात्मक टीम प्लेटपॉर्म पर अपने काम को शेयर करने के लिए स्वतंत्र हैं तो हमें इससे वंचित क्यों किया जा रहा है


एडल्ट क्रिएटर्स कई बार हुए बैन

पत्र में कहा गया है कि वर्षों से एडल्ट क्रिएटर्स sex educators और व्यवसाय से जुड़े लोगों को निशाना बनाया जा रहा है कई क्रिएटर्स को कई बार बैन कर दिया गया है जबकि उन्होंने नियमों के भीतर काम किया है लेकिन फिर भी उन्हें प्लेटफॉर्म से हटा दिया गया है और इसके चलते उन्होंने अपनी ऑडियंस और इनकम को खो दिया है

Leave a Reply

Required fields are marked *