नई दिल्ली गूगल अपने सर्च इंजन में यूजर्स के लिए दो नए फीचर्स लेकर आ रही है जिससे सर्च करते समय यूजर्स के पास अतिरिक्त कंटेक्स्ट और ज्यादा विकल्प मौजूद रहें कंपनी का कहना है कि वे यूजर्स के लिए सर्च करने के तरीकों को और बेहतर करना चाहती है जिससे गूगल पर किसी भी चीज के बारे में सर्च करना आसान हो सके यह फीचर उन लोगों के लिए काफी फायदेमंद हो सकते हैं जो अपनी पंसद की चीजों के बारे में अधिक जानकारी चाहते हैं
मिलेगा लोकप्रिय फोरम का कंटेंट
Discussions and forum लेबल वाले नए फीचर में विभिन्न लोकप्रिय फोरम का कंटेंट और ऑनलाइन चर्चा शामिल होगी उदाहरण के लिए यदि आप एक बढ़ते परिवार के लिए सबसे अच्छी कारों की खोज करते हैं तो अन्य वेब रिजल्ट के अलावा अब आपको फोरम पोस्ट के लिंक भी दिखाई देंगे जिसमें लोगों की सलाह शामिल है गूगल ने कहा कि अब से यूजर्स अगर किसी ऐसी चीज को सर्च करेंगे जिससे वह किसी के व्यक्तिगत एक्सपीरियंस से फायदा हो सकता है तो उनको एक नया फीचर दिखाई देगा
अमेरिका में शुरू होगा फीचर
यह फीचर आज से अमेरिकी यूजर्स के लिए के लिए शुरू होगा गूगल का कहना है कि जैसा कि सभी सर्च फीचर की तरह हम वैल्यूबल लग रहा है और क्या भविष्य में इसे अपडेट कर सकते हैं
ट्रांसलेश की मदद से सर्च कर सकेंगे न्यूज
कंपनी ने कहा कि वे भाषा के बैरियर से बचने के लिए भी एक नए तरीका लेकर आ रही है आप गूगल पर जब कुछ सर्च करते हैं तो आपको अपनी पसंदीदा भाषा में रिजल्ट दिखाई देते हैं 2023 की शुरुआत में हम एक नया फीचर शुरू करेंगे जो लोगों को मशीनी ट्रासंलेशन का इस्तेमाल करके न्यूज तलाश करने में मदद करेगा
उदाहरण के लिए अगर आप जानना चाहते हैं कि इस महीने की शुरुआत में 7 से अधिक तीव्रता वाले भूकंप से मेक्सिको के लोग कैसे प्रभावित हुए तो इस फीचर के जरिए आप अपनी पसंदीदा भाषा में लिखे गए न्यूज के अलावा मेक्सिको में पब्लिश हुई न्यूज रिजल्ट के लिए ट्रांसलेशन के जरिए देख सकेंगे. इतना ही नहीं इसके जरिए आप वहां के पत्रकारों की आधिकारिक रिपोर्टिंग भी पढ़ सकेंगे
ऑन-द-ग्राउंड कवरेज तक मिलेगा एक्सेस
यह फीचर अंतरराष्ट्रीय न्यूज की तलाश करने वाले रीडर्स को अन्य भाषाओं की स्थानीय रिपोर्टिंग से जोड़ती है और ऑन-द-ग्राउंड कवरेज तक पहुंच प्रदान करती है गूगल का कहना है कि वह अपने ट्रांसलेशन के काम को आगे बढ़ाते हुए मोबाइल और डेस्कटॉप पर न्यूज रिजल्ट को फ्रेंच जर्मन और स्पेनिश में अंग्रेजी ट्रांसलेशन करने के लिए इस फीचर को लॉन्च करेंगे कंपनी ने कहा कि हमारा लक्ष्य पूरे वेब से सबसे प्रासंगिक जानकारी सर्च करने में आपकी सहायता करना है