शहर में बेखौफ चल रहा है अवैध सट्टे का कारोबार महिलाएं भी दिखी लिप्त पुलिस को नहीं है कानों कान खबर

शहर में बेखौफ चल रहा है अवैध सट्टे का कारोबार महिलाएं भी दिखी लिप्त पुलिस को नहीं है कानों कान खबर

उत्तर प्रदेश के जनपद मैनपुरी में खुलेआम अवैध सट्टे का कारोबार बेखौफ चलता नजर आया है। अवैध सट्टा लगाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस प्रशाशन में हड़कंप मच गया है। मामले में पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगे हैं।


मैनपुरी शहर में एक दर्जन स्थानों पर सट्टे की मंडियां सजी नजर आई हैं। पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित के मामला संज्ञान में आने पर जल्द सट्टा कारोबारियों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई करने की बात कही है। अब देखने वाली बात होगी कि पुलिस छोटे प्यादों को गिरफ्तार करके मामले से इतश्री कर लेती है या बड़े-बड़े सट्टा किंगों पर कार्रवाई करेगी।


कौन है सट्टा किंग लक्ष्मी

मैनपुरी शहर में आगरा रोड यादव मार्केट क्षेत्राधिकारी नगर के कार्यालय के पीछे कृष्णा टॉकीज के सामने घंटाघर चौराहा देवी रोड नगरिय करहल गेट पुलिस चौकी के सामने नगला कीरत आदि जगहों पर मुख्य रूप से सट्टे की मंडियां खुली नजर आई है। अवैध सट्टे का रियलिटी चेक किया गया जिसपर सट्टा लगाने वालों ने साफ तौर पर पुलिस को महीना बंदी देने और सट्टा किंग लक्ष्मी के संरक्षण में सट्टे का कारोबार चलाने की बात भी कही है। लेकिन अभी तक यह समझ में नहीं आ रहा आखिर इतना बड़े पैमाने पर काम चल रहा है और पुलिस मूकदर्शक बनी हुई हुई है।


पेट पालने के लिए महिलाएं लगवा रही सट्टा

दिव्यांग मंजू ने बताया घर के परिजन कुछ करते नहीं और पति दारू पीते हैं इसलिए वह पेट पालने के लिए सट्टे की लगवाना पड़ता है। वह किसी लक्ष्मी नाम के व्यक्ति के लिए सट्टे का कारोबार करती है जिसका मेहनताना उसे 7 हजार रुपए महीना मिल जाता है। उसी से हमारे परिवार की गुजर बसर हो रही है। मंजू ने बताया ऐसा वहीं नहीं कर रही है बल्कि पूरे शहर में सट्टे का कारोबार फल-फूल रहा है। हमारा कारोबार तो छोटा है हमारे आगे पिस्सू लाला नाम का व्यक्ति बड़े स्तर पर काम करता है।


लक्ष्मी नारायण का है यह सट्टे का खास अड्डा

पुलिस प्रशासन की परवाह किए बगैर बेखौफ खुलेआम लगवा रहे सट्टा के संचालक रामगोपाल ने बताया कि वह अभी तीन चार महीने से ही सट्टे की खाईबाड़ी कर रहा है। यह लक्ष्मी नारायण का शहर का खास सट्टे का अड्डा है। मुझे इस काम का कोई कमीशन नहीं मिलता मुझे केवल 6 हजार रुपये सैलरी दी जाती है। यह लक्ष्मी नारायण का खास अड्डा है।


क्या कहती है पुलिस

मामले पर पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित ने बताया सोशल मीडिया के माध्यम से पता चला कि जिले में सट्टे का काम किया जा रहा है। इस संबंध में सभी क्षेत्राधिकारी और थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। ऐसे लोगों पर कठोर कार्रवाई की जाए और सख्ती से इस पर प्रतिबंध लगाया जाए इसमें जो दोषी होंगे उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। अब सबसे बड़ा सवाल उठता है जिले में इतने बड़े पैमाने पर खुलेआम दुकाने सजाकर सट्टे का कारोबार किया जा रहा है और पुलिस को कानो कान खबर नहीं है।

Leave a Reply

Required fields are marked *