तहसील क्षेत्र इटवा के बिजली उपकेंद्र कठौतिया रामनाथ से जुड़े बलुआ और इमलिया गांव में चेकिंग अभियान चलाया गया। इस बीच कई विद्युत कनेक्शन चेक किए गए। एक कनेक्शन ऐसा मिला जो बिजली चोरी करते चलाया जा रहा। परिणामस्वरूप टीम ने बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज कराया।
बुधवार की सायं विजिलेंस टीम के इस्पेक्टर महेश चंद्र एवं जेई विजिलेंस महेंद्र नाथ व जेई विद्युत उप केंद्र कठौतिया सिद्धार्थ शंकर गुप्ता की टीम ने क्षेत्र के बलुआ व इमिलिया गांव में अभियान चलाया। इसकी खबर लगते ही हड़कंप मच गया।
अचानक टीम पहुंचने से मचा हड़कंप
टीम ने बलुआ में तीन कनेक्शन चेक किया जिसमें दो कनेक्शन सही पाया गया और एक कनेक्शन विधापरिवर्तन में गलत पाया गया। जिसके लिए जरूरी कार्रवाई की गई। इसके बाद टीम इमिलिया गांव पहुंची यहां पर 4 कनेक्शन की चेकिंग की गई। जिसमें अवैध रूप से बिजली का उपभोग कनेक्शन जोड़कर करने वाले एक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया।
जेई बोले- लगातार चलती रहेगी कार्रवाई
जेई सिद्धार्थ शंकर गुप्ता ने बताया कि कटिया मारी तथा चोरी से कनेक्शन लेकर उपभोग करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही। जिसके तहत आज दो गांव में छापामारी की गई। विद्युत चोरी किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। विभागीय टीम के अलावा विजिलेंस की भी जांच होती रहेगी।
धारा 135 के तहत मुकदमा पंजीकृत
विजिलेंस टीम सिद्धार्थनगर के इंस्पेक्टर महेश चंद्र ने बताया कि विद्युत चोरी चेकिंग के दौरान विद्युत उप केंद्र कठौतिया रामनाथ क्षेत्र के इमिलिया गांव के राघवेंद्र प्रधान सिंह के विरुद्ध विद्युत चोरी अधिनियम की धारा 135 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।