नई दिल्ली कैरेबियन प्रीमियर लीग के फाइनल की दोनों टीमों के नाम का फैसला हो गया है बुधवार को खेले गए क्वालीफायर 2 में जमैका तलावहाज ने शेमार ब्रूक्स के धमाकेदार शतक के दम पर गयाना वॉरियर्स के खिलाफ जीत दर्ज कर फाइनल का टिकट पक्का किया पहले बल्लेबाजी करते है जमैका की टीम ने 4 विकेट पर 226 रन का स्कोर खड़ा किया जवाब में गयाना की टीम 8 विकेट पर 189 रन ही बना पाई अब खिताब जीतने के लिए बारबाडोस रॉयल्स के साथ 1 अक्टूबर को जमैका का सामना होगा
एलिमिनेटर में जीत दर्ज कर क्वालीफायर में उतरी जमैका ने ब्रूक्स की आतिशी बल्लेबाजी के दम पर फाइनल का टिकट पक्का किया बुधवार को टूर्नामेंट के बेहद अहम मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए जमैका की टीम ने खराब शुरुआत के बाद भी 200 रन से उपर का स्कोर खड़ा किया केनार लुईस पहले ही ओवर में शून्य पर आउट हो गए इसके बाद ब्रैंडन किंग 6 रन पर अपना विकेट गंवा बैठे तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे ब्रूक्स ने मैच का रुख अकेले दम पर बदल दिया और गयाना के सामने 227 रन का विशाल लक्ष्य रखा
ब्रूक्स की तूफानी पारी
टीम को दो शुरुआती झटके लगने के बाद ब्रूक्स ने ना सिर्फ पारी को संभाला बल्कि तेज रफ्तार से रन भी बनाए एक छोर पर डटकर 209 की स्ट्राइक रेट से रन बनाते हुए उन्होंने 52 गेंद पर 109 रन बना डाले इस पारी में ब्रूक्स के बल्ले से 7 चौके और 8 छक्के देखने को मिले उन्होंने दो अर्धशतकीय जबकि इमाद वसीम के साथ मिलकर शतकीय साझेदारी कर टीम को 200 के पार पहुंचाया
वेस्टइंडीज के विश्व कप टीम में नाम नहीं
कुछ दिन पहले ही ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले आईसीसी टी20 विश्व कप में खेलने वाली वेस्टइंडीज टीम का चयन हुआ चयनकर्ताओं ने ब्रूक्स को इस टीम में जगह नहीं दी है टीम में जगह ना बना पाने के बाद क्वालीफायर 2 जैसे अहम मुकाबले में शतक जमाकर ब्रूक्स ने अपने तरीके से जवाब दिया है