49 Years Of Bobby: बॉबी में ऋषि कपूर नहीं बल्कि राजेश खन्ना को कास्ट करना चाहते थें राज कपूर

49 Years Of Bobby: बॉबी में ऋषि कपूर नहीं बल्कि राजेश खन्ना को कास्ट करना चाहते थें राज कपूर

बॉबी (Bobby) साल 1973 की सबसे हिट फिल्म मानी जाती है इस फिल्म की सफलता का फायदा सिर्फ फिल्ममेकर राज कपूर (Raj Kapoor) को ही नहीं हुआ था बल्कि डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia) ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) और सुपरस्टार राजेश खन्ना को भी हुआ था ये भी संयोग है कि लता मंगेशकर का जन्मदिन 28 सितंबर को होता है और उसी दिन फिल्म बॉबी रिलीज की गई थी लता दी के निधन के बाद आज पहली बर्थ एनिवर्सरी मनाई जा रही है तो वहीं फिल्म को रिलीज हुए 49 बरस बीत गए हैं बॉबी 28 सितंबर 1973 में रिलीज हुई थी लता दी ने इस फिल्म के गानों को अपनी आवाज से हिट करवाया था बॉबी से जुड़े किस्से तो बताएंगे ही साथ ही लता जी के जन्मदिन पर फिल्म की शूटिंग के समय लता दी की पूरी टीम के साथ एक थ्रोबैक तस्वीर भी दिखाएंगे


राज कपूर ने फिल्म मेरा नाम जोकर की असफलता को पाटने के लिए अपने बेटे ऋषि कपूर को बॉबी का हीरो बनाया था टीनएज लव स्टोरी पर बनी फिल्म बॉबी की सफलता ने न सिर्फ राज कपूर को जीवनदान दिया बल्कि ऋषि और डिंपल के करियर में भी मील का पत्थर साबित हुई मेरा नाम जोकर से जो नुकसान हुआ था उसे बॉबी ने पूरा कर दिया वहीं कमसिन डिंपल कपाड़िया ने सनसनी फैला दी थी


कृष्णा कपूर के बिक गए थे गहने


दरअसल राज कपूर ने भारी-भरकम बजट में फिल्म बनाई थी मेरा नाम जोकर फिल्म रिलीज हुई तो चली ही नहीं राज कपूर को जबरदस्त घाटा हुआ तमाम तरह के कर्जे हो गए मीडिया की खबरों की माने तो कर्ज उतारने के चक्कर में राज कपूर की पत्नी कृष्णा कपूर को अपने गहने तक बेचने पड़े थे कहते हैं कि फिल्म के घाटे से उबरने के लिए और अपने बेटे ऋषि को लॉन्च करने के मकसद से फिल्म बॉबी बनाई फिल्म जब रिलीज हुई तो जबरदस्त सुपरहिट हुई मेरा नाम जोकर की सारी असफलता धुल गई और लोग राज कपूर को महान डायरेक्टर मानने लगे ये किस्सा तो हम सबने सुना है लेकिन फिल्म के हीरो दिवंगत एक्टर ऋषि ने साल 2012 मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में फिल्म की कास्ट को लेकर खुलासा किया था


राजेश खन्ना को देने के लिए राज कपूर के पास पैसे नहीं थे


ऋषि कपूर ने कहा था कि एक गलत धारणा है कि मुझे एक एक्टर के तौर पर लॉन्च करने के लिए फिल्म बनाई गई थी फिल्म मेरा नाम जोकर के कर्ज की भरपाई करने के लिए बॉबी बनाई गई थी पिताजी एक टीनएज लव स्टोरी पर फिल्म बनाना चाहते थे और राजेश खन्ना को फिल्म में कास्ट करना चाहते थे लेकिन उन्हें देने के लिए पिताजी के पास पैसे नहीं थे


बॉबी के दौरान ही राजेश को डिंपल से मोहब्बत हुई


हालांकि राजेश खन्ना ने बॉबी में काम नहीं किया लेकिन इस फिल्म के बाद ही उनकी जिंदगी भी बदल गई फिल्म बॉबी के रिलीज से पहले ही डिंपल कपाड़िया पर उस दौर के सुपर स्टार रहे राजेश खन्ना ऐसे रीझे कि शादी का प्रपोजल ही दे दिया फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखे वाली डिंपल के लिए राजेश का प्रपोजल किसी सपने जैसा था इसलिए ना कहने का सवाल ही नहीं था और इस तरह डिंपल ने राजेश से शादी कर ली जबकि राजेश उस समय डिंपल से करीब 15 साल बड़े थे


बॉबी के दौरान ही राजेश-डिंपल की शादी हुई


राजेश से शादी होने के बाद डिंपल खुद की दुनिया की सबसे खुशनसीब लड़की मानने लगी थीं जिस सुपरस्टार की झलक पाने के लिए कभी वो उनके बंगले के बाहर खडी थीं वही जब हमसफर बन जाए तो सपने सच होने जैसा ही एहसास था बॉबी फिल्म की शूटिंग के दौरान ही डिंपल प्रेग्नेंट हो गईं डिंपल जब बॉबी के प्रीमियर पर पहुंची तो उनका बेबी बंप झलकने लगा था शादी के करीब 8 महीने बाद फिल्म बॉबी रिलीज हुई तो बॉक्स ऑफिस पर छा गई डिंपल एक ऐसी फैंटेसी बन गई थी जिसका ख्वाब हर नौजवान देख रहा था


बॉबी के हिट होते ही छा गई थीं डिंपल


शादी के बाद जब बॉबी रिलीज हुई तो बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे रातों-रात डिंपल स्टार बन गईं डिंपल को भी इस बात का एहसास नहीं था कि फिल्म इस कदर सफल हो जाएगी लेकिन राजेश खन्ना ने शादी के साथ ही ये शर्त रख दी थी कि फिल्मों में काम नहीं करेंगी


लता मंगेशकर ने गानों को करवाया हिट


बॉबी फिल्म के यूं तो कई गाने मशहूर हुए थे लेकिन हम तुम एक कमरे में बंद हो और चाभी खो जाए को लोग आज भी गुगुनाते हैं इस गाने का फिल्मांकन और लता मंगेशकर- शैलेंद्र सिंह की आवाज ने इसे सुपरहिट बना दिया था फिल्म में  संगीत लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल की जोड़ी ने दिया था


 8nstx9
x01mp3rx0z@mailto.plus, 11 December 2022

 nxa3fg
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *