नई दिल्ली एक लोकप्रिय YouTuber ने Apple Watch Ultra की ड्यूरेबिलिटी का टेस्ट किया इस टेस्ट का उद्देश्य इस बात की जांच करना था कि स्मार्टवॉच को लेकर कंपनी द्वारा किए गए दावे सही हैं या गलत बता दें कि Apple ने हाल ही में iPhone 14 लॉन्च इवेंट में नई वॉच पेश की थी इस दौरान कंपनी ने कहा था कि यह अब तक की सबसे मजबूत Apple वॉच है कंपनी ने दावा किया कि ऐपल वॉच अल्ट्रा किसी भी स्थिति में टिकी रह सकती है
टेस्टिंग के दौरान YouTuber TechRax ने वॉच को जमीन पर पटका कील के बॉक्स में रखा और उस पर हथौड़े भी चलाए वॉच की ड्यूरेबिलिटी चेक करने के लिए YouTuber ने सबसे पहले वॉच को लगभग चार फीट ऊंचाईं से नीचे से गिराया जिससे इसमें मामूली खरोंच और डेंट आए इसके बाद उसने वॉच को कीलों के जार में फेंक दिया गया लेकिन इसके बावजूद वॉच के डिस्प्ले या केस पर कोई खरोंच नहीं आई हालांकि वॉच का स्ट्रैप थोड़ा मैला हो गया
हथौड़े से किया वार
इसके बाद YouTuber ने अगला टेस्ट हथौड़े से किया यूट्यूबर ने वॉच पर एक के बाद एक कई बार हथौड़े चलाए इस दौरान उसने वॉच को एक टेबल पर वॉच को रखा था हैरान करने वाली की बात है यह कि वॉच के टूटने से पहले टेबल टूट गई हालांकि सात बार हथौड़े लगने के चलते वॉच ने काम करना बंद कर दिया ऐसे में हो सकता है कि वॉच के कुछ इंटरनल पुर्जों को नुकसान हुआ हो जिसके कारण घड़ी काम नहीं कर रही
इम्प्रेसिव है ड्यूरेबिलिटी
इसके बाद भी YouTuber ने वॉच पर हथौड़े मारना जारी रखा और आखिरकार करीब 10 कोशिशों के बाद वॉच का डिस्प्ले और केस टूट गया यह देखते हुए कि Apple वॉच अल्ट्रा 2-3 शुरुआती हिट से बचने में कामयाब रही कहा जा सकता है कि वॉच की ड्यूरेबिलिटी काफी अच्छी है क्योंकि कोई भी शख्स वॉच को 10 बार हथौड़े से नहीं मारेगा ऐसे में यह वीडियो यूजर्स को राहत देने वाला है
वॉच की कीमत
बता दें कि भारत में ऐपल वॉच अल्ट्रा काफी महंगी है और यह 89900 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है स्मार्टवॉच पहले से ही बिक्री पर है और इच्छुक खरीदार इसे Apple.in और अन्य प्लेटफार्मों के माध्यम से खरीद सकते हैं