नई दिल्ली आज के समय में हर कोई एड्रेस और लोकेशन पता करने के लिए Google Maps का इस्तेमाल करता है तकनीक के इस जमाने में अब आपको कहीं जाने के लिए किसी से लोकेशन या पता पूछने की जरूरत नहीं पड़ती अब आप गूगल मैप्स में लोकेशन सेट करके बिना किसी की मदद से मनचाहे स्थान पर पहुंच सकते हैं हालांकि कम ही लोग जानते हैं कि Google Maps सिर्फ इसी काम नहीं आता है बल्कि यह कई शानदार फीचर्स ऑफर करता है
इसके जरिए आप ट्रैफिक वाले एरिया का पता भी लगा सकते हैं साथ ही टोल प्राइज भी जान सकते हैं इतना ही नहीं गूगल मैप्स यूजर को उनके गूगल अकाउंट कॉन्टैक्ट का पता भी सेव करने की सुविधा देता है हालांकि कुछ एड्रेस ऐसे होतें हैं जहां आप रेगूलर आते-जाते रहते हैं इसके लिए आपको बार-बार गूगल मैप्स पर एड्रेस डालना होता है लेकिन अब आप ऐसी लोकेशन के लिए अपने कॉन्टेक्ट पर उसका पता सेव करके रख सकते हैं
बार-बार नहीं डालना होगा एड्रेस
दरअसल Google Maps अपने यूजर को कॉन्टैक्ट के नाम के साथ उसका पता ऐड करने की सुविधा देता है इससे यूजर्स को यात्रा के दौरान आपको बार-बार पता डालने की जरूरत नहीं पड़ती है आप नाम सर्च करके भी ऐड्रेस मैप पर सर्च कर सकते हैं इसके लिए आपको नाम के साथ उस व्यक्ति का पता ऐड करना होता है गौरतलब है कि Google कॉन्टैक्ट में सेव किए गए ऐड्रेस ही Google Maps पर सजेशन के रूप में आते हैं
गूगल कॉन्टैक्ट में एड्रेस कैसे करें सेव
Google Contact में एड्रेस सेव करने के लिए सबसे पहले अपने एंड्रॉयड डिवाइस पर Google Maps ऐप ओपन करें अब एड्रेस सर्च करें और सर्च बार में एड्रेस सिलेक्ट करें अब सबसे नीचे दिए गए label के ऑप्शन पर क्लिक करें इसके बाद आपके गूगल अकाउंट में जिस नाम से उस व्यक्ति का नंबर सेव है उसे डालें अगर आपने उसका कॉन्टैक्ट सेव नहीं किया है तो क्रिएट कॉन्टैक्ट ऑप्शन पर जाएं इससे उस नाम के सभी कॉन्टैक्ट आ जाएंगे अब आपको जिसके नाम पर वह पता ऐड करना है उसे सिलेक्ट कर लें
इसके बाद नीचे आ रहे तीन लेबल Add Home Add Work और Add Other Address में से किसी एक को सिलेक्ट करें और सेव करें
नाम से कैसे सर्च करें पता
जब आप किसी कॉनटैक्ट के साथ एक बार पता ऐड कर लेते हैं तो उसके बाद आपको बार-बार गूगल मैप्स पर उसका एड्रेस सर्च नहीं करना होगा अब आपको बस ऐप ओपन करके सर्च बार में उस नाम को सर्च करना होगा जिस पर पता ऐड किया था अब उस नाम के साथ पता आ जाएगा इस तरह आप बिना पता डाले सिर्फ नाम के जरिए उस व्यक्ति के ऐड्रेस तक पहुंच सकते हैं