ऐपल ने इस महीने के शुरुआत में अपने Far Out इवेंट में ऐपल वॉच 8 एयरपॉड्स प्रो 2 ईयरबड्स के साथ-साथ आईफोन 14 सीरीज़ को लॉन्च किया है आईफोन 14 सीरीज़ में 4 मॉडल हैं जिसमें आईफोन 14 आईफोन 14 प्लस आईफोन 14 प्रो और आईफोन 14 प्रो मैक्स शामिल है इसी में से एक आईफोन 14 प्रो को लेकर यूज़र्स शिकायत कर रहे हैं US में वेरिज़ॉन नेटवर्क का इस्तेमाल कर रहे यूज़र्स का कहना है कि इसपर बहुत धीमा और अविश्वसनीय 5G सेलुलर कनेक्शन का सामना करना पड़ रहा है साथ ही यूज़र्स ने ये भी शिकायत की है कि इस फोन पर काफी जल्दी-जल्दी कॉल ड्रॉप हो रही है
एक रेडिट यूज़र ने लिखा मुझे लगता है कि नए आईफोन के साथ दिक्कत है घर पर मेरे आईफोन 14 प्रो में 1-2 सिग्नल बार दिखाई देते हैं वहीं मेरे भाई के आईफोन 13 में पूरे 4 सिग्नल बार होते हैं इसके अलावा उसके आईफोन 13 पर 5जी की स्पीड ज़्यादा तेज़ है बेहतर हो कि ये iOS अपडेट की दिक्कत हो न कि आईफोन की
वहीं दूसरे यूज़र ने लिखा कि उसके आईफोन 14 प्रो में वेरिज़ॉन नेटवर्क पर 5जी स्पीड धीमी है साथ ही ये भी बताया गया है कि कॉल ड्रॉप की समस्या भी है खास तौर पर तब जब 5जी पर नेटवर्क स्विच किया जाता है
टेलीकॉम नेटवर्क की हो सकती है दिक्कत
ऐसा माना जा रहा है कि ये परेशानी Verizon 5जी नेटवर्क पर है एक मेंबर Chris44344 लिखती हैं मैं जॉर्जिया में हूं और आईफोन 12 प्रो मैक्स के मुकाबले मेरे आईफोन 14 प्रो मैक्स की डेटा स्पीड काफी तेज़ है वेरिज़ॉन डेटा नेटवर्क मेरे लिए सही नहीं था और मैंने पाया कि T-Mobile ज़्यादा तेज़ है
रिपोर्ट के मुताबिक ऐपल या वरिज़ॉन ने अभी कनेक्टिविटी की दिक्कत को लेकर कुछ नहीं कहा है और यूज़र्स को इसके लिए इंतज़ार करना पड़ेगा
ऐपल के आईफोन 14 प्रो के कैमरा शेक होन की दिक्कत आ रही थी जिसके लिए कंपनी ने iOS अपडेट जारी किया है ऐपल अपने आईफोन 14 प्रो और आईफोन 14 प्रो मैक्स के कैमरा की दिक्कत को फिक्स करने के लिए iOS 16.0.2 अपडेट पेश कर रही है इस दिक्कत को थर्ड-पार्टी ऐप्स-जैसे इंस्टाग्राम स्नैपचैट और टिकटॉप के ज़रिए पाया जा रहा है