ललितपुर झांसी रेलवे ट्रैक पर चलती ट्रेन में लूटपाट की घटना सामने आई है। यही नहीं लूट के बाद जान से मारने की नीयत से एक युवक को ट्रेन से धक्का भी दे दिया गया। हादसे में जिंदा बचे शख्स ने जो कहानी बयान की। उससे आपके रौंगटे खड़े हो जाएंगे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
हादसे में जिंदा बचे रामकरन ने बताया कि हम यशवंतपुरम एक्सप्रेस ट्रेन से बैंगलौर से गोरखपुर जा रहे थे। हम गोरखपुर में रहते हैं। बैंगलोर में कमाई करते थे। त्योहार का सीजन आया तो घर जा रहे थे। रात को लगभग तीन बज रहे होंगे। हम अपनी सीट पर सो रहे थे। लगभग पांच से छह लोग आए और मुझे मारने पीटने लगे। उन्होंने मेरे रुपए पैसे भी छीन लिए। इसके बाद मुझे ट्रेन से धक्का दे दिया। गनीमत रही कि मैं नदी में गिरा। जहां से तैरकर मैं एक गांव में पहुंच गया।
दरअसल ललितपुर झांसी रेलवे मार्ग पर बुधवार की सुबह माता टीला रेलवे स्टेशन के पास बेतवा नदी में ट्रेन से गिरकर एक युवक घायल हो गया। वह किसी तरह पानी में तैरकर नदी से बाहर निकला। लड़खड़ाते कदमों से वह सुबह एक गांव में पहुंचा। जहां ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और उसे उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस जांच में जुट गई हैं ।
कोतवाली प्रभारी तालबेहट विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि एक युवक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले की जांच की जा रही है। जीआरपी थानाध्यक्ष ने बताया कि उन्हें सूचना मिली है कि एक युवक ट्रेन से गिरा है। युवक से पूछताछ के लिए तालबेहट अस्पताल में उपनिरीक्षक को जांच के लिए भेजा हैं।