फतेहपुर में फांसी से लटका मिला विवाहिता का शव पति रेलवे में करता है काम

फतेहपुर में फांसी से लटका मिला विवाहिता का शव पति रेलवे में करता है काम

फतेहपुर में रेलवेकर्मी की पत्नी का शव घर में ही फांसी से लटका मिला है। बताया जा रहा है कि सुबह पति ने जब शव देखा तो उसने पुलिस को सूचना दी।


उधर मायके वालों को जैसे ही लड़की की मौत की सूचना मिली वह मौके पर पहुंच गए। उन्होंने पति और ससुराल वालों पर दहेज के लिए प्रताड़ना का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।


जिले के औंग थाना क्षेत्र के खदरा में अनुज कुमार पासवान रेलवे में नौकरी करते हैं। अनुज कुमार ने बताया कि घर की आर्थिक स्थिति ठीक न होने की वजह से ड्यूटी के बाद वह कोचिंग पढ़ाने जाते हैं। देर रात तक लौटते हैं।


मंगलवार की रात को भी वह देर रात को लौटे तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। काफी देर खटखटाने के बाद भी जब किसी ने दरवाजा नहीं खोला तो कुंडी तोड़ दी।


अंदर पत्नी संध्या का शव फांसी के फंदे से लटका हुआ था। उसने बताया कि मेरे मां-बाप नीचे के कमरे में सोए थे। उनके साथ मेरी बेटी और बेटा भी सोए थे। मैंने तुरंत पड़ोसियों को बुलाया और फंदा काटकर शव को नीचे उतारा। उसके बाद पुलिस को जानकारी दी।


कानपुर गुजैनी निवासी संध्या के भाई पवन भी सूचना पाकर मौके पर पहुंच गए। उन्होंने बताया कि 12 मार्च 2015 को बहन की शादी अनुज से हुई थी। दहेज की मांग को लेकर ससुराल वाले बहन को प्रताड़ित करते थे। जिससे तंग आकर उसने फांसी लगाकर जान दे दी।


प्रभारी निरीक्षक जयचंद भारती ने बताया की महिला का शव फांसी पर लटका मिलने की जानकारी मिली थी। मौके पर जाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अगर मायके पक्ष से कोई तहरीर देता है तो कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Required fields are marked *