बुलंदशहर में एसपी ने लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा बच्चों को बांटी टॉफी और फ्रूटी

बुलंदशहर में एसपी ने लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा बच्चों को बांटी टॉफी और फ्रूटी

बुलंदशहर में नवरात्रि के दौरान एंटी रोमियों स्क्वाड टीम के साथ कप्तान सड़कों पर उतरे। उन्होंने मंगलवार रात शहर के अलग-अलग बाजारों में पैदल घूमकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।


अभियान के दौरान पुलिस अधिकारियों ने बच्चों में चॉकलेट और फ्रूटी भी वितरित की। गश्त के दौरान भारी मात्रा में महिला पुलिसकर्मी भी मौजूद रहीं। एसएसपी श्लोक कुमार का दावा है कि आगे भी मनचलों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। इस दौरान एसपी सिटी सुरेंद्र नाथ तिवारी सीओ सिटी विकास प्रताप सीओ स्याना वंदना शर्मा मौजूद रहीं।


कोतवाली प्रभारी को दिए रोजाना गश्त के निर्देश


एसएसपी श्लोक कुमार ने कोतवाली प्रभारी निरीक्षक को बाजारों में त्योहार के दौरान रोजाना गश्त करने के निर्देश दिए। कहा कि त्योहार के दौरान बाजारों में मनचलों पर भी अंकुश लगाना होगा। मनचलों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।

Leave a Reply

Required fields are marked *