Ponniyin Selvan 1 की रिलीज से पहले North vs South पर ऐश्वर्या राय ने तोड़ी चुप्पी

Ponniyin Selvan 1 की रिलीज से पहले North vs South पर ऐश्वर्या राय ने तोड़ी चुप्पी

ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) लंबे समय बाद पर्दे पर वापसी कर रही हैं एक्ट्रेस साल 2018 में आखिरी बार फन्ने खां में नजर आई थीं अब मणिरत्नम की मैग्नम ओपस पोन्नियिन सेलवन (Ponniyin Selvan) के पार्ट 1 में नजर आएंगी इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म का ऐश्वर्या जमकर प्रमोशन कर रही हैं इस फिल्म में ऐश्वर्या डबल रोल में नजर आएंगी पहला किरदार नंदिनी का और दूसरा नंदिनी की मां मंदाकिनी देवी का है ऐश्वर्या ने साउथ बनाम बॉलीवुड पर सटीक टिप्पणी की है


दिल्ली में आयोजित पोन्नियिन सेलवन 1 के प्रेस कांफ्रेस में ऐश्वर्या राय बच्चन ने साउथ बनाम बॉलीवुड को लेकर चल रही बहस पर अपनी चुप्पी तोड़ी ऐश्वर्या ने बॉलीवुड और तमिल सिनेमा दोनों में ही शानदार रोल फिल्मों में काम किया है एक्ट्रेस ने कहा ये एक अमेजिंग टाइम है जहां हमें टिपिकल तरीके से देखने सोचने से ब्रेक लेने की जरूरत है मुझे लगता है कि ये अच्छा समय है जहां सभी बाधाएं टूट रही हैं लोग हमारे सिनेमा को नेशनल लेवल पर जान रहे हैं दरअसल वे सिनेमा के हर हिस्से को देखना चाहते हैं


पारंपरिक नहीं बल्कि अलग तरीके से सोचना होगा

ऐश्वर्या ने आगे कहा कि मुझे लगता है कि ये सही समय है जब इतने सारे प्लेटफॉर्म की मदद से नेशनल लेवल तक पहुंच बनी है मुझे लगता है कि हमें पारंपरिक तरीके से सोचने की बजाय अलग ढंग से सोचना होगा और अपने दर्शकों रीडर्स की मदद करनी चाहिए ताकि वह कला के हर पहलू से परिचित हो सके पहले रास्ते सीमित थे और अब ये एक अच्छा समय है जब सबके लिए सुलभ हो गया है ये साफ है कि देश भर के सिनेमा का दर्शक लुत्फ उठा रहे हैं


30 सितंबर को रिलीज हो रही पोन्नियिन सेलवन  पार्ट 1

बता दें कि पोन्नियिन सेलवन दो पार्ट में रिलीज की जा रही है चोल साम्राज्य की महागाथा पर बनी फिल्म का पहला पार्ट 30 सितंबर को रिलीज किया जाएगा इस फिल्म में ऐश्वर्या राय ने पझुवूर की रानी नंदिनी और उनकी मां मंदाकिनी देवी की भूमिका में नजर आएंगी फिल्म में ऐश्वर्या के साथ विक्रम कार्थी रवि शोभिता धूलिपाला तृषा लीड रोल में हैं फिल्म की कहानी तमिल किताब पोन्नियिन सेलवन पर आधारित है जिसे कल्कि कृष्णमूर्ति ने लिखा है फिल्म में संगीत ए आर रहमान ने दिया है

Leave a Reply

Required fields are marked *