नई दिल्ली भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन 20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला तिरुवअनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा केरल की राजधानी में स्थित इस स्टेडियम का निर्माण साल 2015 में पूरा हुआ इस स्टेडियम की क्षमता 55000 दर्शकों की है भारत-अफ्रीका टी20 मुकाबले के सारे टिकट करीब बिक चुके हैं यहां टीम इंडिया ने अपना पहला मुकाबला साल 2017 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था इस मैदान पर अब तक सिर्फ एक वनडे और दो टी20 मुकाबला हुआ है
नवंबर 2017 में टीम इंडिया ने इस मैदान पर अपना पहला टी20 मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला बारिश से प्रभावित मैच में 8-8 ओवरों का खेल हुआ भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 67 रन बनाए इसके बाद जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार की घातक गेंदबाजी के दम पर कीवी टीम को सिर्फ 61 रन पर रोक दिया भारत ने यह मुकाबला 6 रन से जीता बुमराह ने 9 रन देकर दो विकेट लिए और उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया
इस मैदान पर एकमात्र वनडे मैच भारत और वेस्टइंडीज के बीच हुआ है नवंबर 2018 में हुए मुकाबले में वेस्टइंडीज की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 104 रन पर सिमट गई ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने 35 रन देकर 4 विकेट झटके भुवनेश्वर और बुमराह ने भी जबरदस्त गेंदबाजी की रोहित शर्मा के नाबाद 63 और विराट कोहली ने नाबाद 33 रन की बदौलत टीम इंडिया ने यह मुकाबला 9 विकेट के अंतर से जीता
ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला 3 साल पहले भारत और वेस्टइंडीज के खेला गया इस टी20 मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कैरेबियन टीम के सामने 171 रनों का लक्ष्य रखा शिवम दुबे ने 54 रनों की शानदार पारी खेली थी वेस्टइंडीज की टीम ने लेंडल सिमंस (67*) एविन लुईस (40) शिमरॉन हेटमयार (23) और निकोलस पूरन (38*) की पारियों के दम पर यह मैच 8 विकेट से जीता
टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान) केएल राहुल (उप-कप्तान) विराट कोहली सूर्यकुमार यादव ऋषभ पंत (विकेटकीपर) दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर) आर अश्विन युजवेंद्र चहल अक्षर पटेल अर्शदीप सिंह हर्षल पटेल दीपक चाहर जसप्रीत बुमराह शाहबाज अहमद और श्रेयस अय्यर
टी20 सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम: तेम्बा बावुमा (कप्तान) क्विंटन डी कॉक रीजा हेंड्रिक्स हेनरिक क्लासेन केशव महाराज एडेन मार्करम डेविड मिलर लुंगी एनगिडी एनरिक नार्किया वेन पर्नेल ड्वेन प्रिटोरियस कगिसो रबाडा रिले रोसौ तबरेज शम्सी ट्रिस्टन स्टब्स ब्योर्न फोर्टुइन मार्को यानसेन और एंडिले फेहलुकवेओ