IND vs SA: चोटिल खिलाड़ियों ने बढ़ाई रोहित-राहुल की मुश्किलें

IND vs SA: चोटिल खिलाड़ियों ने बढ़ाई रोहित-राहुल की मुश्किलें

नई दिल्ली टी20 वर्ल्ड कप 2022 से पहले टीम इंडिया की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले मोहम्मद शमी कोविड पॉजिटिव हो गए वह अभी तक कोविड से उबरने में नाकाम रहे हैं अब वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी टी20 सीरीज नहीं खेलेंगे वहीं इस साल 2022 में जबरदस्त फॉर्म में चल रहे ऑलराउंडर दीपक हुडा भी पीठ की जकड़न के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं शमी टी20 वर्ल्ड कप के लिए रिजर्व प्लेयर के तौर पर शामिल हैं तो वहीं हुडा को 15 सदस्यीय टीम में जगह मिली है इसके अलावा स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को आराम दिया गया है भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच राहुल द्रविड़ को अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नए सिरे से प्लेइंग 11 बनानी होगी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज 28 सितंबर से तिरुवनंतपुरम में शुरू हो रही है


हार्दिक पंड्या की जगह बंगाल के ऑलराउंडर शाहबाज अहमद को टीम में जगह मिली है वहीं हुडा की जगह मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर टीम में शामिल होंगे अय्यर भी टी20 वर्ल्ड के लिए रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर ऑस्ट्रेलिया जाएंगे इसके अलावा उमेश यादव दक्षिण अफ्रीका सीरीज के लिए मोहम्मद शमी के विकल्प के तौर पर टीम में बने रहेंगे हालांकि उमेश को टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में जगह नहीं मिली है


नेशनल सेलेक्टर्स और बीसीसीआई के आला अधिकारी हाल के दिनों में चोट के इतने मामलों से नाखुश हैं खिलाड़ियों को आराम भी दिया जा रहा है लेकिन इसके बावजूद चोटिल प्लेयर्स की संख्या में इजाफा हो रहा है अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी रोहित-राहुल की जोड़ी को प्लेइंग 11 को लेकर माथापच्ची करनी होगी


5 गेंदबाजों के साथ उतर सकता है भारत


हार्दिक पंड्या की जगह भारतीय टीम ऋषभ पंत को प्लेइंग 11 में मौका दे सकती है हार्दिक इस समय टीम इंडिया में 5वें नंबर पर बल्लेबाजी कर रहे हैं पंत भी इस नंबर पर उतरकर बड़े हिट्स लगा सकते हैं अर्शदीप सिंह की टीम में वापसी हुई है उनका खेलना तय है भुवनेश्वर कुमार की जगह दीपक चाहर या हर्षल पटेल में से कोई एक खेलेगा चाहर-पटेल दोनों निचले क्रम में बल्लेबाजी करने में सक्षम है


पहले टी20 के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11: रोहित शर्मा (कप्तान) केएल राहुल विराट कोहली सूर्यकुमार यादव ऋषभ पंत/श्रेयस अय्यर दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर) अक्षर पटेल हर्षल पटेल अर्शदीप सिंह जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल


टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान) केएल राहुल (उप-कप्तान) विराट कोहली सूर्यकुमार यादव ऋषभ पंत (विकेटकीपर) दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर) आर अश्विन युजवेंद्र चहल अक्षर पटेल अर्शदीप सिंह हर्षल पटेल दीपक चाहर जसप्रीत बुमराह शाहबाज अहमद और श्रेयस अय्यर

Leave a Reply

Required fields are marked *