वनप्लस नॉर्ड वॉच के फीचर्स का खुलासा 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड के साथ मिलेगी 10 दिन की बैटरी लाइफ

वनप्लस नॉर्ड वॉच के फीचर्स का खुलासा 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड के साथ मिलेगी 10 दिन की बैटरी लाइफ

नई दिल्ली नॉर्ड सीरीज के तहत अपनी आगामी स्मार्टवॉच की टीजर इमेज शेयर करने के बाद ग्लोबल टेक ब्रांड वनप्लस ने सोमवार को वनप्लस नॉर्ड वॉच के प्रमुख फीचर्स जारी कर दिए हैं स्मार्टवॉच के बजट कैटेगरी में उपलब्ध होने की संभावना है वनप्लस नॉर्ड वॉच के दो कलर ऑप्शन में लॉन्च होने की संभावना है वॉच की कीमत 5000 रुपये से कम हो सकती है


कंपनी के अनुसार वनप्लस नॉर्ड वॉच में 1.78-इंच की AMOLED स्क्रीन होगी इसमें में 500 निट्स पीक ब्राइटनेस होगी इसके डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 60Hz होगा यह 368 x 448 रेजोलूशन पर काम करेगी यह वियरेबल एंड्रॉयड फोन और आईफोन दोनों के साथ काम करेगी


105 फिटनेस मोड

कंपनी ने कहा है कि नॉर्ड वॉच 100 से अधिक ऑनलाइन कस्टमाइज वॉच फेस के साथ आएगी और इसमें 105 फिटनेस मोड होंगे जिसमें इनडोर और आउटडोर वॉकिंग के साथ-साथ रनिंग भी शामिल है इसके अलावा वॉच में योग और क्रिकेट जैसे मोड भी मिलेंगे


वॉच के डायल के राईट साइड में एक सिंगल नेविगेशन बटन दिया गया है टीजर से पता चलता है कि वनप्लस नॉर्ड वॉच में हार्ट रेट मॉनिटरिंग SpO2 ट्रैकिंग स्टेप मॉनिटरिंग और जैसे फीचर्स होंगे साथ ही वॉच को किसी भी फोन के साथ पेयर किया जा सकता है


वॉच की कीमत

अगर बात करें वियरेबल की कीमत की तो भारत में वनप्लस की इस आगामी नॉर्ड स्मार्टवॉच की कीमत 15000 रुपये से कम होने की उम्मीद है कंपनी ने इसे ब्लैक और ब्लू कलर ऑप्शन में पेश करेगी रिपोर्ट्स के अनुसार वनप्लस नॉर्ड वॉच की बैटरी लाइफ 10 दिन होगी और यह स्टैंडबाय मोड में 30 दिनों तक तल सकती है


कंपनी ने पिछले साल लॉन्च की थी वॉच

पिछले साल वनप्लस ने देश में अपनी पहली स्मार्टवॉच वनप्लस वॉच लॉन्च की थी वॉच 1.39 इंच 2.5डी कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले 402mAh बैटरी 1GB रैम और 4GB ऑनबोर्ड स्टोरेज जायरोस्कोप सेंसर जियोमैग्नेटिक सेंसर ऑप्टिकल हार्ट रेट और ब्लड ऑक्सीजन सेंसर जैसे फीचर्स से लैस थी.

Leave a Reply

Required fields are marked *