मुरादाबाद में रामगंगा में डूबी 10 साल की बच्ची मिट्‌टी खिसकने की वजह से नदी में गिरी।

मुरादाबाद में रामगंगा में डूबी 10 साल की बच्ची मिट्‌टी खिसकने की वजह से नदी में गिरी।

मुरादाबाद में 10 साल की बच्ची रामगंगा में डूब गई। घटना के समय बच्ची रामगंगा किनारे खड़ी थी। तभी अचानक किनारे की मिट्टी खिसक गई। इसकी वजह से बच्ची रामगंगा में गिरी और बह गई।


हादसे से लोगों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन स्थानीय गोताखोरों की मदद से बच्ची की तलाश शुरू की गई लेकिन उसका कुछ पता नहीं लगा। पिछले चार दिन से लगातार रुक-रुककर हो रही बारिश की वजह से रामगंगा का जलस्तर बढ़ा है। यही वजह है कि रामगंगा में पानी का बहाव काफी तेज है।


रामगंगा पार खेत पर रहता है परिवार

रामगंगा में डूबी लड़की का नाम निशा है। उसके पिता पप्पू नागफनी थाना क्षेत्र में सैनी बस्ती नवाबपुरा में परिवार के साथ रहते हैं। दिन में पूरा परिवार रामगंगा पार खेतों पर रहता है और वहीं काम करता है। हादसे के समय बच्ची चारे की गठरी लेकर घर लौट रही थी। तभी ये हादसा हुआ।


बेटी के रामगंगा में बहने की खबर पता चली तो पप्पू सैनी दौड़कर पहुंचे और बेटी की तलाश में खुद रामगंगा में छलांग लगा दी। करीब 20 स्थानीय गोताखोरों ने बच्ची को तलाशा लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला।

Leave a Reply

Required fields are marked *