हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में नवम्बर में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं इसे लेकर हाल ही जानकारी सामने आई कि 1294 वोटर्स सौ साल से ज्यादा उम्र के हैं इस बात पर कंगना रनौत (Kangna Ranaut) को अपने ग्रेट ग्रैंड फादर की याद आ गई हिमाचल से ताल्लुक रखने वाली कंगना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने ग्रेट ग्रैंड फादर ग्रेट ग्रैंड मदर और ग्रैंड फादर की तस्वीरें शेयर कर कुछ खास बातें शेयर की हैं
फ्रीडम फाइटर थे दादा जी
कंगना रनौत ने हिमाचल पोल्स से जुड़ी जानकारी शेयर करते हुए लिखा मेरे ग्रेट ग्रैंड फादर (Sarju Singh) फ्रीडम फाइटर थे इसके बाद वे एमएलए बने और 15 सालों तक राजनीति से जुड़े रहे 2010 में उनका निधन हुआ जब मैं फिल्म तनु वेड्स मनु के पहले पार्ट की शूटिंग कर रही थी वे करीब 102 साल के थे हम उन्हें दादा जी बुलाते थे वहीं मेरी ग्रेट ग्रैंड दादी का निधन भी दादा जी की मौत के कुछ दिन बाद ही हो गया था वे भी सौ साल से ज्यादा की थीं उनको ना डायबिटीज थी ना डाइमेंशिया और ब्लड प्रेशर भी नहीं था हम उन्हें अम्मा जी बुलाते थे मैं उन्हें बहुत मिस करती हूं वे बहुत अच्छे लोग थे
दादा जी थे खादी ग्रामोद्योग के निदेशक
ग्रेट ग्रैंड मदर और फादर की फोटोज शेयर करने के साथ ही कंगना रनौत ने अपने दादा ब्रह्मचंद रनौत की फोटो भी शेयर की अपने दादा के बारे में लिखा ये मेरे ब्रह्मचंद रनौत हैं हमारे दादा जी ये सरकारी अधिकारी थे ये खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के निदेशक थे ये चेन स्मोकिंग का शिकार हो गए थे और इस कारण लंग कैंसर हो गया था उनका निधन दो साल पहले 80 की उम्र के करीब हो गया था हम उन्हें डैडी जी बुलाते थे इन सभी की याद में मैं ब्राह्मणों को अन्नदान करती हूं
गौरतलब है कि कंगना रनौत इन दिनों फिल्म इमरजेंसी की शूटिंग कर रही हैं इस फिल्म में वे इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आएंगी