iPhone 13 खरीदने वालों की लगी कतार लेकिन Flipkart पर लगातार कैंसल हो रहे हैं ऑर्डर!

iPhone 13 खरीदने वालों की लगी कतार लेकिन Flipkart पर लगातार कैंसल हो रहे हैं ऑर्डर!

फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर बिग बिलियन डेज़ सेल (Big Billion Days) लाइव है और इसका आखिरी दिन 30 सितंबर को है सेल में कंपनी आईफोन 13 को 50000 रुपये से कम कीमत पर उपलब्ध करा रही है फ्लिपकार्ट पर आईफोन 13 सस्ता मिल रहा है और यही वजह है कि लोग इसे खरीदने के लिए लंबी कतार में हैं फ्लिपकार्ट से लोग आईफोन 13 ऑर्डर तो कर रहे हैं कि लेकिन कुछ फ्लिपकार्ट यूज़र्स शिकायत कर रहे हैं कि उनका आईफोन 13 ऑर्डर बिना किसी नोटिस के कैंसल किया जा रहा है कुछ यूज़र्स ने अपने ऑर्डर कैंसेलेशन के स्क्रीनशॉट को सोशल मीडिया पर शेयर किया है


कैंसल किए गए iPhone 13 ऑर्डर के अलावा फ्लिपकार्ट यूज़र्स इस बात की भी शिकायत कर रहे हैं कि कैसे ई-रिटेलर डिवाइस के डील की कीमत में लगातार बढ़ोतरी कर रहा है


ग्राहकों ने शिकायत की है कि कंपनी ने अपनी बिग बिलियन डेज़ सेल के Sneak Peak में कहा था कि वह iPhone 13 को 50000 रुपये से कम की कीमत पर पेश करेगी लेकिन अब कंपनी डिवाइस को लगभग 57000 रुपये की कीमत पर बेच रही है


हालांकि ये भी असल कीमत से कम है जो कि 69900 रुपये है फिलहाल फ्लिपकार्ट ने इस बारे में कोई कमेंट नहीं किया है इसलिए ये जानना मुश्किल है कि ऐसा क्यों हो रहा है.


ऐपल आईफोन 13 के स्पेसिफिकेशंस

आईफोन 13 में सेफ्टी के लिए सिरेमिक शील्ड के साथ 6.1-इंच का सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले दिया गया है इस आईफोन में आपको तेज प्रोसेसर मिलता है इसमें Apple का लेटेस्ट A15 बायॉनिक चिपसेट दिया गया है कैमरे के तौर पर इस स्मार्टफोन में नाइट मोड के साथ 12 मेगापिक्सल ट्रू डेप्थ फ्रंट कैमरा और 4K डॉल्बी विजन मिलेगा जो कि एचडीआर रिकॉर्डिंग से लैस है


फोन के रियर पर भी 12 मेगापिक्सल का वाइड कैमरा और 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड सेंसर दिया गया है ए डिवाइस IP68 वाटर रेजिस्टेंस के साथ आती है iPhone 13 की बैटरी भी इसके पुराने वर्जन के मुकाबले में ज्यादा बेहतर है कंपनी का कहना है कि इसमें आईफोन 12 से 2.5 घंटे का अधिक बैटरी बैकअप मिलेगा

Leave a Reply

Required fields are marked *