बलरामपुर में 26 सितम्बर से शुरू हो रहे शारदीय नवरात्र में तुलसीपुर में लगने वाले मेले में भारत नेपाल खुली हुई सीमा का राष्ट्र विरोधी तत्व कोई फायदा न उठाने पाए। सीमा की सुरक्षा का जायजा लेने के लिए जिलाधकारी के नेतृत्व में पुलिस और वन विभाग की टीम ने सीमावर्ती क्षेत्रों का दौरा किया। डीएम ने सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की और जरूरी दिशा-निर्देश दिए।
डीएम डॉ. महेंद्र कुमार ने सीमावर्ती क्षेत्र के नन्दमहरा मोहकमपुर जरवा नवलगढ़ जुगुनभरिया आदि इलाकों का दौरा कर सीमा सुरक्षा का जायजा लिया। डीएम ने निर्देश देते हुए कहा कि सीमा क्षेत्र में आने वाले सभी थानों की पुलिस वन विभाग और एसएसबी के जवान संयुक्त रूप से मिलकर लगातार फूट पेट्रोलिंग करें ताकि सीमा की सुरक्षा के साथ-साथ अपराधियों पर अंकुश लगाया जा सके।
अवैध कटान पर रखें नजर
उन्होंने कहा कि सीमा पार से होने वाली गतिविधियों पर हमारी लगातार नजर बनी रहनी चाहिए ताकि राष्ट्र विरोधी तत्वों से सख्ती से निपटा जा सके। डीएम ने वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सीमा से लगे जंगलों की लगातार निगरानी जारी रखी जाए ताकि नेपाली वन माफिया वनों की अवैध कटान और वन जीवों का शिकार न कर सकें।
लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त
उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि सीमावर्ती क्षेत्रों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी। अगर कहीं से भी शिकायत मिलती है तो कठोर कार्रवाई की जाएगी। डीएम के साथ पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सक्सेना सीमावर्ती थानों के सभी थानाध्यक्ष वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे ।