भदोही में डीएम और एसपी ने सुनीं शिकायतें जिले के थानों पर किया गया थाना दिवस का आयोजन

भदोही में डीएम और एसपी ने सुनीं शिकायतें जिले के थानों पर किया गया थाना दिवस का आयोजन

भदोही जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में शनिवार को थाना दिवस का आयोजन किया गया। इस मौके पर भदोही कोतवाली में जिलाधिकारी गौरंग राठी और पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अनिल कुमार ने फरियादियों की फरियाद सुनीं। इस मौके पर कई मामलों का निस्तारण अधिकारियों के द्वारा कराया गया है।


भदोही कोतवाली में जिलाधिकारी गौरांग राठी और पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार थाना दिवस के मौके पर पहुंचे जहां उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों से आए फरियादियों की फरियाद को सुना। इस मौके पर जो भी मामले आए उनके त्वरित निस्तारण को लेकर डीएम और एसपी ने जरूरी दिशा निर्देश अधिकारियों को दिए हैं।


जल्द से जल्द कराएं निस्तारण

डीएम और एसपी ने कहा कि जो भी मामले थाना दिवस में आए हैं उनका जल्द से जल्द तेज गति से निस्तारण कराया जाए। भदोही समेत जनपद के गोपीगंज औराई उनके अलावा विभिन्न थानों पर फरियादियों की थाना दिवस के मौके पर भारी भीड़ रही। इस मौके पर राजस्व से संबंधित मामले अधिक पहुंचे। थाना दिवस पर जो भी प्रार्थना पत्र आए हैं उनके निस्तारण को लेकर संबंधित अधिकारियों के द्वारा जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Required fields are marked *